नई दिल्ली। हरमनप्रीत कौर की तूफानी पारी के दम पर आईसीसी महिला विश्वकप 2017 में भारतीय महिला टीम फाइनल में पंहुच गयी है. गुरूवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबले में भारत की महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हरा दिया है. बता दें कि 6 बार की विश्वकप विजेता ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत फाइनल में पहुंच गई है.
भारत ने निर्धारित 42 ओवरों के मैच में चार विकेट खोकर 281 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इस बड़े लक्ष्य के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम 40 ओवर की दूसरी गेंद पर 245 रनों पर ही ढेर हो गई. भारत को 281 रनों के इस विशाल स्कोर तक पहुंचाने में हरमनप्रीत कौर का अहम योगदान रहा. कौर ने सिर्फ 115 गेंदों का सामना करते हुए 20 चौके और 7 छक्के लगाए और तीन अहम साझेदारी करते हुए टीम को विशाल स्कोर प्रदान किया.
तो वही दूसरी तरफ महिला विश्वकप-2017 में 20 जुलाई को खेले गए मैच में टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज ने 36 रन बनाकर कुल 392 रन के साथ अब इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं. हालांकि उनसे आगे ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी (404) हैं. इंग्लैंड ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है और रविवार को भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
बता दें कि मिताली राज ने इस पूरे टूर्नामेंट में ही शानदार बल्लेबाजी की है. ये कहना गलत नहीं होगा कि उन्हीं के दम पर टाम इंडिया फाइनल तक पहुंच सकी है. अब फाइनल में भारत का सामना रविवार को मेजबान इंग्लैंड से लॉर्ड्स मैदान पर होगा जिसके लिए भारतीय फैन बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
