नई दिल्ली। सोशल एक्टिविस्ट, गायक और ओएनजीसी के मेहसाना युनिट में एग्जिक्यूटिव इंजीनियर के पद पर कार्यकरत यूपी के सहारनपुर निवासी विपिन कुमार भारतीय को बड़ा सम्मान मिला है. थाईलैंड की Nakhon Pathom Rajghat University द्वारा आयोजित 9th International Conference on Art & Culture Network 2019 में विपिन कुमार भारतीय को International Peace & Buddhist Leader Award से सम्मानित किया गया है.
थाईलैंड में आयोजित इस कांफ्रेंस में दुनिया के करीब 30 देशों के गणमान्य लोगों ने शिरकत किया. इसमें भारत,

ताइवान, श्रीलंका, जापान, चाइना, बंग्लादेश, नेपाल, जर्मनी, घाना अमेरिका, कम्बोडिया आदि देशों से प्रतिनिधि शामिल थे. इस दौरान घाना की मिनिस्टर एवं रॉयल प्रिंसेस ने कहा की हम सभी को महिलाओं का सम्मान एवं प्यार करना चाहिए. यदि हम चाहते हैं कि मानवता आगे बढ़े. कम्बोडिया की प्रिंसेस ने कहा की बुद्धा के संदेशों में मानवता को आगे बढ़ाने की शक्ति है.
भारत की ओर से सम्मानित होने वाले विपिन भारतीय ने कहा है कि भारत की भूमि पर पैदा होने वाले तथागत गौतम बुद्ध के रास्ते पर पूरा विश्व चल रहा है. बुद्ध के विचारों को किसी धर्म विशेष से नहीं बांध सकते. बुद्ध के संदेश जीवन जीने की प्रक्रिया पर आधारित हैं. अगर विश्व को शन्ति के रास्ते पर चलना है, आपसी झगड़ों को मिटाना है तो बुद्ध के विचारों को अपनाना होगा. कोई व्यक्ति अगर अपने जीवन मे बुद्ध के प्रेम, करुणा एवं भाईचारे के संदेश को अपना ले तो उसका जीवन सार्थक हो जायेगा.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।