जमैका। वेस्टीइंडीज के खिलाफ जमैका में खेले गए आखिरी मैच में कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा. टीम इंडिया ने विंडीज को आठ विकेट करारी मात दी. वेस्टइंडीज टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 205 रन बनाए. जवाब में भारत ने 79 गेंद शेष रहते महज दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इसके साथ ही भारत ने वेस्टइंडीज में खेली गई वनडे सीरीज में मेजबान टीम को 3-1 से मात दे दी. पांच मैचों की सीरीज का एक मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सकता था.
इस मैच में विराट कोहली ने शानदार पारी खेलते हुए अपने वनडे करियर का 28वां शतक जमाया. इस पारी में कोहली ने 115 गेंदों का सामना किया और 111 रन बनाए. कोहली के बल्ले से 12 चौके और 02 शानदार छक्के भी निकले. टीम इंडिया के कप्तान को उनकी इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया. कोहली ने इस पारी में पहले रहाणे के साथ मिलकर 79 रन की साझेदारी की और उसके बाद कार्तिक के साथ मिलकर सौ से ज्यादा रन जोड़े. इससे पहले भारतीय पारी के पहले ही ओवर में जोसफ ने धवन (04) को आउट कर भारत को पहला झटका दे दिया. इविन लुईस ने धवन का कैच पकड़ा.
वेस्टइंडीज की तरफ से शाई होप ने सबसे ज्यादा 51 रन की ,पारी खेली तो वहीं कप्तान होल्डन ने भी तेज़-तर्रार 36 रन बनाए. भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने चार, उमेश यादव ने तीन तो वहीं पांड्या और जाधन ने एक-एक विकेट लिए
34 गेंदों में 36 रन बनाकर वेस्टइंडीज़ के कप्तान जेसन होल्डर मोहम्मद शमी की गेंद पर शिखर धवन को अपना कैच थमा बैठे. 51 रन बनाकर शाई होप मोहम्मद शमी की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में रहाणे को कैच दे कर पवेलियन लौट गए. इस मैच के बाद भारत की आईसीसी रैंकिग में भी सुधार आने के पूरे चांस हैं.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।