सहारनपुर। रासुका के तहत बंद भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर की रिहाई के लिए उसके समर्थकों ने अलग ही तरीका अपनाया है. बार-बार सरकार से गुहार लगाकर परेशान समर्थक अब नोटों पर रावण की रिहाई की मांग कर रहे हैं. वैसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइड लाइन के मुताबिक नोटों पर कुछ भी लिखना अपराध है, लेकिन इसके बावजूद ये कार्यकर्ता सौ-सौ के नोटों पर रिहाई के संदेश लिख रहे हैं.
कार्यकर्ताओं की ओर से नोट पर रिहाई संदेश लिखकर बाजारों में चलाए जा रहे हैं. ऐसे ही एक सौ रुपये के नोट पर लिखा है कि एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद रावण को रिहा करो. देखा-देखी सभी कार्यकर्ता दस, बीस, पचास और सौ के नोट पर संदेश लिखकर नोटों को आगे बढ़ा रहे हैं, जबकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से किसी भी नोट पर कुछ लिखने की मनाही है. रावण पिछले काफी वक्त से सहारनपुर जेल में बंद हैं.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।

कानून अपने हाथ में मत लेना चाहिए दुश्मन अभी सत्ता में है इनकी नाक में दम करों किसी और रास्ते से 2019 में बहुजन समाज की सरकार बनाओ कांशीराम जी का अन्तिम उद्देश्य