आगरा। टूंडला से विधायक रहे प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के आगरा से सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई सीट पर बसपा पूर्व एमएलसी सुनील चित्तौड़ को चुनाव लड़ाएगी. शनिवार को बसपा प्रमुख ने सुनील को तैयार करने का आदेश दिया.
बीते लोकसभा चुनाव में आगरा और अलीगढ़ मंडल का सुनील चित्तौड़ को जोन कोऑर्डिनेटर बनाया गया था. हालांकि इन सीटों पर बसपा को जीत नहीं मिल सकी. संगठनात्मक फेरबदल में सुनील चित्तौड़ को आगरा-अलीगढ़ के बजाए फैजाबाद, बस्ती और देवीपाटन मंडल का कोऑर्डिनेटर बना दिया था. शनिवार को सुनील चित्तौड़ को टूंडला आरक्षित सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ने का आदेश दिया. खबर फैलते ही सुनील चित्तौड़ के मधुनगर स्थित आवास पर बधाई देने के लिए पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गई. सुनील चित्तौड़ ने बताया कि बसपा प्रमुख ने आज चुनाव लड़ने का आदेश दिया है. मैंने तैयारियां शुरू कर दी हैं. जल्द ही कार्यकर्ताओं के बीच इसका विधिवत ऐलान किया जाएगा. बता दें कि प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल टूंडला से विधायक रहे और फिर वह प्रदेश सरकार में मंत्री भी बने. बाद में आगरा से भाजपा की टिकट पर सांसद बनने के बाद उन्होंने टूंडला सीट से इस्तीफा दे दिया था. इस सीट पर अब उपचुनाव होना है.
Read it also-अब अंपायर की इस गलती से नहीं होगा कोई बल्लेबाज आउट

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।