Thursday, October 9, 2025
HomeTop Newsटूंडला उपचुनाव में बसपा का चेहरा बनेंगे सुनील चित्‍तौड़

टूंडला उपचुनाव में बसपा का चेहरा बनेंगे सुनील चित्‍तौड़

आगरा। टूंडला से विधायक रहे प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के आगरा से सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई सीट पर बसपा पूर्व एमएलसी सुनील चित्तौड़ को चुनाव लड़ाएगी. शनिवार को बसपा प्रमुख ने सुनील को तैयार करने का आदेश दिया.

बीते लोकसभा चुनाव में आगरा और अलीगढ़ मंडल का सुनील चित्तौड़ को जोन कोऑर्डिनेटर बनाया गया था. हालांकि इन सीटों पर बसपा को जीत नहीं मिल सकी. संगठनात्मक फेरबदल में सुनील चित्तौड़ को आगरा-अलीगढ़ के बजाए फैजाबाद, बस्ती और देवीपाटन मंडल का कोऑर्डिनेटर बना दिया था. शनिवार को सुनील चित्तौड़ को टूंडला आरक्षित सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ने का आदेश दिया. खबर फैलते ही सुनील चित्तौड़ के मधुनगर स्थित आवास पर बधाई देने के लिए पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गई. सुनील चित्तौड़ ने बताया कि बसपा प्रमुख ने आज चुनाव लड़ने का आदेश दिया है. मैंने तैयारियां शुरू कर दी हैं. जल्द ही कार्यकर्ताओं के बीच इसका विधिवत ऐलान किया जाएगा. बता दें कि प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल टूंडला से विधायक रहे और फिर वह प्रदेश सरकार में मंत्री भी बने. बाद में आगरा से भाजपा की टिकट पर सांसद बनने के बाद उन्होंने टूंडला सीट से इस्तीफा दे दिया था. इस सीट पर अब उपचुनाव होना है.

Read it also-अब अंपायर की इस गलती से नहीं होगा कोई बल्लेबाज आउट

लोकप्रिय

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content