राहुल गांधी के प्रेस कांफ्रेंस की जरूरी बातें, राहुल बोलें कांग्रेस ने मोदी को ध्वस्त कर दिया

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि मोदी हार रहे हैं. शनिवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आधे से ज्यादा खत्म हो चुका है. स्पष्ट है कि मोदी जी चुनाव हार रहे हैं. किसान, भ्रष्टाचार, रोजगार, संस्थाओं पर अतिक्रमण मुख्य मुद्दे हैं, इसलिए भाजपा चुनाव हार रही है.

मीडिया से बातचीत में कांग्रेस अध्यक्ष ने कई बड़े मुद्दों को भी उठाया साथ ही पत्रकारों के सवालों का जवाब भी दिया. राहुल गांधी ने मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी रोजगार पर, भ्रष्टाचार पर बात नहीं करते. मोदीजी, मुझसे पांच मिनट किसी मुद्दे पर बहस कर लें. मुझे 5-10 मिनट दे दीजिए. जहां, चाहे वहां बुला लें, केवल अनिल अंबानी के घर नहीं जाउंगा.

कांग्रेस के पार्टी के मेनीफेस्टों का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “देश में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है, उसके बारे में नरेंद्र मोदीजी कुछ नहीं बोलते हैं. कांग्रेस के घोषणापत्र में पूरा का पूरा एक चैप्टर रोजगार पर केंद्रित है. मैं हर साल दो करोड़ नौकरी के झूठे वादे नहीं करुंगा. हमने एक साल के अंदर 22 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया है. 10 लाख युवाओं को पंचायतों में रोजगार दे देंगे.”

नोटबंदी को लेकर सरकार को एक बार फिर से कठघरे में खड़ा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स से उन्होंने अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी है. एक व्यापारी ने मुझे कहा था कि मेरी आंखों से खून निकल रहा है. तो वहीं सेना और सर्जिकल स्ट्राइक पर भी मोदी को जमकर घेरा. कांग्रेस अध्यक्ष ने सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय लेने के मोदी के बयानों पर कहा- “सर्जिकल स्ट्राइक कांग्रेस या भाजपा ने नहीं किए हैं, भारतीय सेना ने किया है. 70 साल से सेना अपना काम करती आई है. सेना ने कांग्रेस के शासन में भी अपना काम किया है, पूरा डॉक्यूमेंट है, हमारे पास सेना के अधिकारी का. सेना सर्जिकल स्ट्राइक करती है, तो यह उनकी कामयाबी है. इसमें नरेंद्र मोदी का क्या योगदान?”

राहुल गांधी ने सवाल उठाया कि मसूद अजहर को पाकिस्तान किसकी सरकार ने भेजा. आतंकवादियों के साथ ‘नेगोसिएशन’ कर उसे पाकिस्तान भेज दिया. भाजपा आतंकवादियों के साथ समझौता करती है.

इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने चुनाव आयोग को भी नहीं बख्शा. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग दो तरह के नियमों पर काम कर रहा है. उसके लिए जहां सत्ता पक्ष भाजपा के लिए अलग नियम हैं जबकि  विपक्षी पार्टियों और नेताओं के लिए अलग नियम है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग पर भी भाजपा का दबाव है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम उनके साथ चार-पांच चुनाव लड़ चुके हैं. जैसे ही उन्हें लगता है कि वह चुनाव हार रहे हैं, वह ध्यान भटकाने के लिए कुछ नया करने लगते हैं.

राफेल मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट से माफी से जुड़ा सवाल आने पर राहुल गांधी ने कहा कि मैंने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को लेकर बयान दिया था, मेरी गलती थी. मैंने सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगी है, मोदीजी से नहीं. ‘चौकीदार चोर है’ नारा है और यही सच्चाई है. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर आरोप लगाया कि राफेल सौदे में मोदीजी ने 30 हजार करोड़ रुपये अनिल अंबानी को दे दिया. कांग्रेस के पास भाजपा के और कई घोटालों के सबूत मौजूद हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि 2014 से कहा जा रहा था कि नरेंद्र मोदी कम से कम 10-15 साल तक रहेंगे. कांग्रेस ने उन्हें ध्वस्त कर दिया है. 15-20 दिनों में मोदीजी जाने वाले हैं. अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा, यह देश की जनता तय करेगी. प्रेस कांफ्रेंस के आखिर में उस समय हंसी छूट गई जब राहुल गांधी ने पत्रकारों को कहा कि पीएम मोदी से भी कहिए कि वे भी एक प्रेस कांफ्रेंस करें. यह अच्छा नहीं लगता कि पांच साल में एक प्रधानमंत्री एक भी प्रेस कांफ्रेंस नहीं करता.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.