बाबासाहेब के विचारों पर व्याख्यान देने कनाडा जाएंगे प्रो. विवेक कुमार

Pro. Vivek Kumar

नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र के प्राध्यापक और दलित विचारक प्रो. विवेक कुमार “डिकोडिंग बाबासाहेब डॉ. अम्बेडकरः आईडियाज और प्रैक्सिस” पर व्याख्यान देने कनाडा जाएंगे. प्रो. विवेक  2 नवंबर को यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलम्बिया और 4 नवंबर को साइमन फ़्रेज़र यूनिवर्सिटी में पहले “एनुअल बी.आर. अम्बेडकर मेमोरियल लेक्चर” में व्याख्यान देंगे.

इस कार्यक्रम को चेतना एसोसिएशन ऑफ कनाडा, डॉ. हरि शर्मा फाउंडेशन, सेंटर फॉर इंडिया और साउथ एशिया रिसर्च, डिपार्टमेंट ऑफ एशियन स्टडीज, रोबर्ट एच.एन. हो फेमली फाउंडेशन प्रोग्राम इन बुद्धिज्म और कंटेपरेरी सोसाइटी के समर्थन से यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलम्बिया में किया जा रहा है. और साइमन फ्रेजर यूनिवर्सिटी में इंस्टिट्यूट फोर द ह्युमेनिटीज समर्थन दे रहा है.

प्रो. विवेक कुमार प्रख्यात समाजशास्त्री हैं. भारत और विदेशों में एक चिंतक, बुद्धिजीवी और ओजस्वी वक्ता के रूप में उनकी ख्याति है. प्रो. विवेक कुमार ने 2001 में साउथ अफ्रीका में संपन्न संयुक्त राष्ट्र संघ के मानवधिकार आयोग द्वारा आयोजित नस्लवाद के खिलाफ विश्व सम्मेलन में हिस्सा लिया.

‘दलित लीडरशिप इन इंडिया’ विषय पर प्रो. विवेक का अखिल भारतीय स्तर का पहला अध्ययन है. दलित एशर्सन एंड बहुजन समाज पार्टी इन उत्तर प्रदेश, इंडियाज रांगिंग रिवोल्यूशन, दलित एशर्सन एंड न्यू होहाजन्स जैसी अन्य पुस्तकें प्रो. विवेक कुमार ने लिखी है.

प्रो. विवेक कुमार ने दलित समाज से जुड़े मुद्दों पर करीब दो दर्जन से अधिक शोध पत्र तथा विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में सैंकड़ों लेख भी लिखे हैं. प्रो. विवेक कुमार 2015 में विश्व धर्म संसद में दलित समाज के एक प्रतिनिधि के तौर पर शामिल हो चुके हैं. प्रो. विवेक विश्व प्रसिद्ध कोलंबिया विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग में बतौर विजटिंग प्रोफेसर के रूप में जा चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.