पलक्कड़। केरल के पलक्कड़ जिले में एक भूखे आदिवासी युवक को भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला. आदिवासी युवक पर एक किलो चावल चुराने का आरोप लगा था. हैरान करने वाली बात तो यह कि युवक की पीटाई करने वाले लोगों ने पीड़ित से साथ सेल्फी ली और वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर डाला. इसके बाद सोशल मीडिया पर यह मामला वायरल हो गया.
वीडियो वायरल होने के बाद देश भर में लोगों ने इस घटना को अमानवीय बताते हुए विरोध किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है और बाकियों की तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, 27 वर्षीय मधु कडुकुमन्ना के आदिवासी क्षेत्र का रहने वाला था. उस पर लोगों ने चावल चुराने का आरोप लगाया और उसकी डंडों से पिटाई कर दी. जब पुलिस को इस घटना के बारे में पता लगा तो उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया. लेकिन कोट्टाथारा के गर्वमेंट ट्राइबल स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल ले जाते वक्त मधु की पुलिस जीप में ही मौत हो गई.
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने फेसबुक पोस्ट लिखकर इस घटना की निंदा की है. साथ ही राज्य पुलिस प्रमुख से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने को कहा है. गौरतलब है कि भारत में आदिवासी समाज की स्थिति काफी खराब है. आज भी तमाम आदिवासी जंगलों में दो जून की रोटी के लिए जूझ रहे हैं.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।