रायपुर। छत्तीसगढ़ के बौद्ध समाज संरक्षण संवर्धन संघ ने 61वां धम्म चक्र अनुवर्तन दिवस समारोह का आयोजन किया. इस अनुवर्तन दिवस समारोह में 450 लोगों ने बौद्ध धम्म की दीक्षा ली. यह कार्यक्रम रविवार को रायपुर के अशोक नगर स्थित शहीद वीरनारायण सिंह विद्यालय में आयोजित हुआ.
समारोह में 450 उपासक-उपासिकाओं ने भदंत सदानन्द महास्थविर के सानिध्य में बौद्ध धम्म की दीक्षा ग्रहण कर 22 प्रतिज्ञाएं ग्रहण की. इससे पहले सुबह 8 बजे भिक्षु संघ द्वारा धम्म परिक्रमा की गई. इसमें सैकड़ों उपासक सम्मिलित हुए. यह जानकारी महासचिव हितेन्द्र गड़पाल ने दी.
हितेंद्र गड़पाल ने धम्म चक्र अनुवर्तन दिवस के महत्व को बताया. उन्होंने उन परिस्थितियों का उल्लेख किया जिनके कारण डा. बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर ने 14 अक्टूबर 1956 को बौद्ध धम्म की दीक्षा ली. उन्होंने बताया कि इस समारोह में 13 भदंत भिक्षु संघ द्वारा धम्म देशना दी गई. इसमें प्रमुख भदंत सदानन्द महास्थविर, भदंत संघरत्न मानके, भदंत नागसेन महस्थवीर, थाईलैंड से भंते फ्रा अयान सिखियाई, भदंत विनय बोधी, भंते धम्म शिखर, भंते ठित सिक्खालयो, भंते अश्वजीत, भंते आनंद, भंते महानन्द बोधी, भंते राहुल एवं भिक्षुणी खेमा प्रमुख थे.
एड.डगेश्वर खटकर की रिपोर्ट

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।