पटना। बिहार के सुशासन बाबू यानि सीएम नीतीश कुमार ने जब से आरजेडी का दामन छोड़ भाजपा का दमन पकड़ा है. तब से जेडीयू में कुछ भी ठीक ठाक नहीं चल रहा है. खासकर दलित नेता खुलकर पार्टी के खिलाफ हल्ला बोलते दिखाई दे रहे हैं. सोमवार को पार्टी के विधायक श्याम रजक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने इशारों ही इशारों में भाजपा की खबर ली है.
इन लोगों का कहना है कि वंचित समाज को मुख्य धारा में लाने का बाबासाहेब अम्बेडकर का जो सपना था, वो देश की आजादी के सात दशक बाद भी पूरा नहीं हो सका है. आलम ये है कि वंचित समाज आज भी कूड़े के ढेर से अनाज चुनकर पेट की भूख मिटा रहा है. श्याम रजक का कहना है कि शासन में जो लोग हैं, उनकी जिम्मेदारी है कि इन लोगों को समाज की मुख्यधारा में लाएं. लेकिन ये अब हमारे अधिकार को छीन रहे हैं.
दूसरी तरफ पार्टी के आलाकमान ने दलित नेताओं के इस बयान पर चुप्पी साध ली है. भले ही सुशासन बाबू जेडीयू के अंदर सब कुछ ठीक होने का लाख दावा करे. लेकिन नेताओं के बयान से इतना तो तय है कि पार्टी में अब सब कुछ नीतीश के मनमाफिक नहीं चल रहा है. अब देखना ये है कि पार्टी में अंदरूनी खींचतान के बीच सुशासन बाबू अपने कुनबे को कैसे संभाल कर रख पाते हैं क्योंकि नीतीश के कुनबे पर शरद की भी नजरें टिकी हुई हैं जो लगातार जेडीयू के तीर को अपने तरकश में लाने की कोशिश में जुटे हैं.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।