आदिवासी धर्म कोड को लेकर 12 करोड़ आदिवासियों पर चर्चा

प्रतिकात्मक फोटो- गूगल इमेज

हैदराबाद। आदिवासी धर्म कोड को लेकर जोरदार चर्चा चली. इस दौरान देशभर के 12 करोड़ से अधिक आदिवासियों के बारे में जिक्र किया गया. दो दिन तक चलने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में आदिवासियों के अन्य मुद्दों पर भी जानकारों ने बात की. इस दौरान देशभर के अलग-अलग हिस्सों से आदिवासी नेताओं व जानकारों ने हिस्सा लेकर आदिवासी समुदाय को सशक्त व जागरूक करने को लेकर पहल करने की बात भी कही.

मंगलवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार आदिवासी धर्म कोड को लेकर राष्ट्रीय इंडीजिनीयस-आदिवासी धर्म समन्वय समिति द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का समापन हैदराबाद में किया गया. एक जानकार ने बताया कि हम लोग इस अधिवेशन में देश में निवास करने वाले 12 करोड़ से अधिक प्रकृति पूजक आदिवासियों के लिए जनगणना फार्म 2021 में अलग धर्म कोड को लेकर चर्चा किए. संभावना है कि जल्द ही इस पर कागजी काम आरंभ किया जाएगा. इस अधिवेशन में झारखंड से पूर्व मंत्री देवकुमार धान के अलावा दिग्गज आदिवासी नेताओं ने भाग लिया. बता दें कि फिलहाल देश में आदिवासियों के मसलों को लेकर आंदोलन चल रहा है. पत्थलगड़ी आंदोलन के गिरफ्तार समर्थकों की रिहाई के लिए जेल भरो आंदोलन आरंभ होने को है.

इसे भी पढें-गिरफ्तार आदिवासियों की रिहाई के लिए 15 मई को जेल भरो आंदोलन

  • दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.