
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लिफ्ट देने के बहाने महिला से गैंगरेप के मामले में पीड़ित महिला ने आरोपियों की पहचान कर ली है. पुलिस गुरुवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी. आरोपियों की पहचान आकाश मालवीय, बट्टू विश्वकर्मा और शुभम नागर के रूप में हुई है. घटना खजूरी इलाके इंदौर-भोपाल हाईवे की है.
आपको बता दें कि ट्रक में लिफ्ट देने के बहाने दलित महिला से गैंगरेप करने वाले तीनों आरोपियों की पहचान हो गई है. पीड़ित महिला ने आरोपियों की पहचान की है. मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात आरोपियों ने लिफ्ट देने के बहाने महिला और उसके पति को ट्रक में बैठाया. इसके बाद बीच रास्ते में आरोपियों ने पति से मारपीट कर उसे रास्ते में उतार दिया.
मामले में महिला ने अगले दिन मंगलवार को खजूरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने मंगलवार रात को ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. महिला से आरोपियों की पहचान कराई गई. अब पुलिस उन बदमाशों को कोर्ट में पेश करेगी.
वहीं पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किए गए ट्रक को भी बरामद कर लिया है. पुलिस सभी आरोपियों को गुरुवार को जिला कोर्ट में पेश करेगी.
Read it also-माब लिंचिंग की घटनाओं में राज्य और पुलिस की अपराधिक भूमिका

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
