
केरल। निपाह वायरस का खौफ बढ़ता जा रहा है. केरल में अबतक 12 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर मिली है. बुधवार को मिली जानकारी के मुताबिक केरल के बाद कर्नाटक में निपाह वायरस मिलने की बात कही जा रही है. साथ ही गोवा में भी चेतावनी जारी कर दी गई है और तमिलनाडु में भी जांच जारी है.
प्राप्त खबर के मुताबिक केरल के कोझिकोड और मलप्पुरम जिलों में निपाह वायरस के कारण अब तक दस लोगों की मौत हो गई है, वहीं 9 अन्य मरीज फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि इस दस के अलावा दो अन्य लोगों की मौत भी हुई है. लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उनके मौत का कारण निपाह वायरस है.
116 लोग संपर्क में…
उधर नेटवर्क 18 के खबर सूत्रों के मुताबिक, कुछ संक्रमित लोगों के संपर्क में आए करीब 116 लोगों को अलग-थलग रखा गया है. इनमें से 94 लोगों को उनके घरों तथा 22 को विभिन्न अस्पतालों में रखा गया है. ऐसा बताया जा रहा है कि निपाह वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसी कारण निपाह से पीड़ित मरीज की इलाज करने वाली एक नर्स की मौत सोमवार को हो गई थी.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मदद
केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि निपाह वायरस से निपटने का हमारे पास कोई पूर्व अनुभव नहीं है. स्वास्थ्य दल जांच कर इसे रोकने के प्रयास में जुटा है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को केरल में वायरस फैलने के बारे में सूचित किया गया है. वहीं WHO का कहना है कि फल खाने वाले इस वायरस का अब तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है.
पड़ोसी कर्नाटक में दो संदिग्ध मरीज
केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि बीते 24 घंटों में निपाह वायरस का कोई संदिग्ध केस सामने नहीं आया है. हालांकि पड़ोसी कर्नाटक के मेंगलुरु में इसके दो संदिग्ध केस सामने आए हैं. फिलहाल अस्पताल में उपचार चल रहा है. ये दोनों ही मरीज केरल से हैं, उनमें से एक ने हाल ही में निपाह पीड़ित मरीज से मुलाकात की थी. इसी बीच खबर यह भी मिली है कि तमिलनाडु ने भी केरल से आए लोगों की जांच शुरू कर दी है, जबकि गोवा ने लोगों के लिए चेतावनी जारी की है. फिलहाल निपाह वायरस से निपटने के लिए टीम जुटी है. ऐसे में सरकार लोगों को एहतियात बरतने के लिए कह रही है.
Read Also-अभी रमजान में इन फलों को खाना जानलेवा!
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
