लोकसभा चुनाव में एक लड़ाई जमीन पर राजनीतिक सभाओं और रैलियों के रूप में चल रही थी तो एक लड़ाई सोशल मीडिया में भी लड़ी जा रही थी। चाहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हों, या राहुल गांधी या फिर अखिलेश, तेजस्वी या फिर दक्षिण के नेता, हर कोई अपनी बात हर तरीके से जनता तक पहुंचाने की होड़ में शामिल था।
दैनिक भास्कर ने सोशल मीडिया की इस लड़ाई का 50 दिन का लेखा जोखा निकाला है। और भास्कर के मुताबिक सोशल मीडिया की लड़ाई जीती है, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने। सोशल मीडिया पर नरेन्द्र मोदी के मुकाबले जनता ने राहुल गांधी को ज्यादा पसंद किया है। और राहुल गांधी पीएम मोदी पर काफी भारी पड़े हैं। आंकड़ों की बात करें तो राहुल गांधी को पीएम मोदी के मुकाबले 21 करोड़ ज्यादा लोगों ने देखा है। साथ ही राहुल गांधी को मोदी के मुकाबले दोगुने लाइक्स मिले हैं। राहुल गांधी की पोस्ट मोदी के मुकाबले तीन गुना ज्यादा शेयर किए गए हैं।
राहुल गांधी और नरेन्द्र मोदी से इतर हिन्दी पट्टी के नेताओं को देखें तो तेजस्वी यादव भी सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहे हैं और उनके हर वीडियो को लाखों लोगों ने लगातार देखा है। कन्हैया कुमार के भाषण और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद किये गए।
जहां तक भास्कर द्वारा नरेन्द्र मोदी और राहुल गांधी को लेकर जारी इस आंकड़े को लोगों की पसंद माना जाए तो साफ है कि नेता के तौर पर नरेन्द्र मोदी कहीं न कहीं अब युवा वर्ग को पहले जैसा इंप्रेस नहीं कर पा रहे हैं। तो वहीं जनता को राहुल गांधी की एनर्जी पसंद आ रही है। साफ है कि अगर सोशल मीडिया की यह पसंद वोटों के रूप में ईवीएम में बंद हुए होंगे तो लोकसभा चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले होंगे।