मुंबई। बॉलीवुड के दबंग और बॉक्स ऑफिस के सुल्तान और भारत की शान सलमान ख़ान आज 53 साल के हो गए. बुधवार देर रात सलमान अपने दोस्तों और परिवार के साथ अपने फ़ार्म हाउस पर पहुंचे और केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया.
इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं सलमान अपने फेवरेट कलर ब्लैक में ही नज़र आ रहे हैं. उनके आस-पास बस कुछ चुनिंदा दोस्त और परिजन ही नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर में उनके पीछे आप उनके ख़ास बॉडीगार्ड शेरा को देख सकते हैं. सलमान इस मौके पर बेहद खुश नज़र आ रहे हैं. दिसंबर का महीना सलमान और उनके परिवार के लिए बहुत ही ख़ास होता है. इस महीने उनके परिवार में कई सदस्यों का बर्थडे होता है. आप कह सकते हैं कि यह महीने ख़ान परिवार के लिए जश्न का महीना है.
सलमान ख़ान आज देश के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं. बड़े ही नहीं छोटे पर्दे पर भी उनका धाक रहता है. दस का दम से लेकर बिग बॉस उन्हीं के दम पर चलती है. बहरहाल, सलमान ने इस मौके पर हाथ जोड़कर सबका आभार जताया.
सलमान ख़ान को यारों का यार कहा जाता है. उनका जिस पर दिल आ गया कहते हैं उसकी लाइफ सेट हो गयी. इसके अलावा भी वो दिल खोलकर सामाजिक कार्यों में भी शामिल रहते हैं.
इस मौके पर सलमान के भाई अरबाज़ ख़ान अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया के साथ पहुंचे. उनके अलावा सोहैल ख़ान, बहनोई आयुष शर्मा, अभिनेत्री दीया मिर्ज़ा, कृति सनोन, फ़िल्मकार संजय लीला भंसाली, सतीश कौशिक, अमृता अरोड़ा, अनिल कपूर, सोनू सूद आदि भी नज़र आये.
सलमान की ग़ज़ब की फैन फॉलोविंग हैं. बच्चे भी उन्हें बहुत पसंद करते हैं. उनकी आखिरी रिलीज़ फ़िल्म रेस 3 कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पायी लेकिन, उनकी आने वाली फ़िल्म भारत से उन्हें और उनके फैंस को बहुत उम्मीदें हैं.
Read it also-बजरंग बली को लेकर फिर बढ़ा विवाद, देखिए क्या है नया बखेरा

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
