Tuesday, July 1, 2025
HomeTop Newsयूपी में सरकारी सिस्टम से परेशान कारगिल का वीर

यूपी में सरकारी सिस्टम से परेशान कारगिल का वीर

मेरठ। उत्तर प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार है. भाजपा सरकार राष्ट्रवाद का ढिढ़ोरा पीट कर सत्ता में पहुंची थी और आज भी खुद को राष्ट्रवाद और देशभक्ति का ब्रांड एम्बेसडर मानती है. लेकिन इसी भाजपा सरकार में करगिल में देश की सरहद को दुश्मन से आजाद कराने वाला सिपाही परेशान है.

असल में BSF में तैनात मेरठ के रहने वाले नायब सूबेदार जगबीर सिंह करगिल की जमीन पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर लिया है. भू-माफियाओं का कब्जा हटाने के लिए प्रशासन, पुलिस से कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई. आखिरकार तंग आकर उन्होंने कहा है कि अब वो खुद हथियाए उठाएंगे और अपनी लड़ाई खुद लड़ेंगे. गुजरात में पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात जगबीर सिंह मेरठ जिला के इंचौली थाना क्षेत्र के जलालाबाद उर्फ जलालपुर गांव के निवासी हैं. उनके पिता का नाम मंगलू सिंह है. गांव में ही खसरा नंबर 486 पर 4820 मीटर जमीन है, जबकि खसरा नंबर 485 की जमीन उनकी पत्नी सीमा सिंह के नाम पर है. इसी जमीन पर दबंगों का कब्जा है.

लोकप्रिय

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content