मेरठ। उत्तर प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार है. भाजपा सरकार राष्ट्रवाद का ढिढ़ोरा पीट कर सत्ता में पहुंची थी और आज भी खुद को राष्ट्रवाद और देशभक्ति का ब्रांड एम्बेसडर मानती है. लेकिन इसी भाजपा सरकार में करगिल में देश की सरहद को दुश्मन से आजाद कराने वाला सिपाही परेशान है.
असल में BSF में तैनात मेरठ के रहने वाले नायब सूबेदार जगबीर सिंह करगिल की जमीन पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर लिया है. भू-माफियाओं का कब्जा हटाने के लिए प्रशासन, पुलिस से कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई. आखिरकार तंग आकर उन्होंने कहा है कि अब वो खुद हथियाए उठाएंगे और अपनी लड़ाई खुद लड़ेंगे. गुजरात में पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात जगबीर सिंह मेरठ जिला के इंचौली थाना क्षेत्र के जलालाबाद उर्फ जलालपुर गांव के निवासी हैं. उनके पिता का नाम मंगलू सिंह है. गांव में ही खसरा नंबर 486 पर 4820 मीटर जमीन है, जबकि खसरा नंबर 485 की जमीन उनकी पत्नी सीमा सिंह के नाम पर है. इसी जमीन पर दबंगों का कब्जा है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।