बहनजी को पीएम बनाने के संकल्प के साथ हुई बसपा के दो बड़े जोन की बैठक

2101

लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी हर मोर्चे पर तैयारी में जुट गई है. इन्हीं तैयारियों के तहत आज 16 जुलाई को लखनऊ और कानपुर मंडल के पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन लखनऊ के गोमती नगर में हुआ. इस सम्मेलन की शुरुआत पार्टी अध्यक्ष मायावती को पीएम बनाने के संकल्प के साथ की गई. इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ गठबंधन पर उत्साह जताया. हालांकि इस सम्‍मेलन में खुद मायावती शामिल नहीं हुईं.

यह सम्मेलन लखनऊ के सबसे बड़े ऑडिटोरियम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया गया था. आज की इस बैठक का जिम्मा नए बनाए गए नेशनल कोऑर्डिनेटर वीर सिंह और जयप्रकाश सिंह को दिया गया. मायावती अपने तमाम कार्यकर्ताओं का फीडबैक इन जोनल कोऑर्डिनेटरों की मीटिंग के माध्यम से ले रही हैं. माना जा रहा है कि इस सम्मेलन का मकसद पार्टी कार्यकर्ताओं से उनकी राय जानकर लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तय करना है. इसके साथ ही पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाने के काम पर भी फैसला लिया जाएगा.

इस कार्यक्रम की शुरुआत बकायदा दोनों नेशनल कोऑर्डिनेटर को मुकुट पहनाकर की गई. कार्यक्रम की शुरुआत में यह संकल्प हुआ कि मायावती को प्रधानमंत्री बनाना है. हाल ही में एमएलसी बनाए गए भीमराव अंबेडकर ने मंच से 1993 के गठबंधन की याद दिलाई और 2019 में एक बार फिर से वैसे ही गठबंधन को दोहराने की बात करते हुए पार्टी मुखिया मायावती को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाने की बात कही.

Read it also-बहनजी के चुनाव लड़ने की खबर से राजनीतिक हलचल तेज

  • दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.