इज्जत बचाने उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, देखिए टीम का ले-आउट

715

बेंगलुरु। वनडे क्रिकेट में नंबर एक बन चुकी टीम इंडिया गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारिश की आशंका के बीच जब चौथे वनडे में उतरेगी, तो उसका लक्ष्य अपने वनडे इतिहास में परफेक्ट 10 का रिकॉर्ड बनाना होगा. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त बना कर सीरीज अपने नाम करने के साथ वनडे में नंबर-1 भी बन चुकी है.

भारत ने इंदौर में पिछला मैच जीत कर वनडे क्रिकेट में अपने सबसे लंबे विजय क्रम की बराबरी कर ली थी. भारत की ये लगातार नौंवीं वनडे जीत थी. भारत ने इस साल जुलाई से सितंबर तक लगातार नौ वनडे मैच जीते हैं, जबकि इससे पहले उसने नवंबर 2008 से फरवरी 2009 तक लगातार नौ वनडे जीते थे.

बेंगलुरु में भारत का ये 926वां वनडे मैच होगा. इसके अलावा अगर विराट की कप्तानी में भारत लगातार 10वां वनडे जीतता है, तो वो महेंद्र सिंह धौनी और राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. धौनी की कप्तानी में भारत लगातार नौ वनडे जीत चुका है.

टीमें इस प्रकार हैं-

भारत
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, केदार जाधवन, महेंद्र सिंह धौनी, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमरा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा और लोकेश राहुल.

ऑस्ट्रेलिया
स्टीवन स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, हिल्टन कार्टराइट, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एशटन एगर, केन रिचर्डसन, पैट कमिंस, नाथन कूल्टर नाइल, आरोन फिंच, पीटर हैंड्सकोंब, जेम्स फॉकनर और एडम जंपा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.