Friday, May 2, 2025
HomeTop Newsयदि केंद्र में हमारी सरकार बनी तो छह हजार रुपये की जगह...

यदि केंद्र में हमारी सरकार बनी तो छह हजार रुपये की जगह नौकरी देंगे- मायावती

सिद्धार्थनगर। बसपा सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि चौकीदारी का नाटक भाजपा को इस बार बचा नहीं पाएगा और लंबे समय तक सत्ता में रही कांग्रेस देश से गरीबी नहीं हटा पायी. मायावती ने यहां एक चुनावी रैली में कहा, ‘चौकीदारी की नयी नाटकबाजी भी इन्हें अब नहीं बचा पायेगी. जुमलेबाजी काम नहीं आने वाली. चौकीदार मिलकर अपनी कितनी भी ताकत लगा ले, भाजपा सत्ता में नही आने वाली.’

कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए मायावती बोलीं, ‘आज़ादी के बाद ज़्यादातर सत्ता कांग्रेस पार्टी के हाथों में रही. कांग्रेस लम्बे अरसे तक सरकार में रहने के बाद भी गरीबी बेरोजगारी दूर नहीं कर सकी. किसान भी दुखी हैं. दलितों और आदिवासियों को जो अधिकार दिए हैं, वो भी आपको नहीं मिल पाया.’

उन्होंने कहा कि ‘नमो नमो’ जाने वाले हैं और ‘जय भीम’ आने वाले हैं. मायावती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के रहते हुए हमारा विकास नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की हुकूमत ने आपका वोट तो लिया लेकिन आपका ध्यान नहीं दिया. मायावती ने कहा कि भाजपा भी सामन्तवादी और पूँजीवादी नीतियों की वजह से जरूर सत्ता से बाहर चली जायेगी.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसी भी समाज का खास विकास नहीं किया. पूरे देश को आरक्षण का बहुत ही कम लाभ मिल पा रहा है. इस सरकार में गरीब लोगों की भी हालत ठीक नहीं है. मायावती ने कहा कि नोटबंदी को बिना तैयारी के लागू करने से व्यापारी लोग काफी दुखी हैं. इस सरकार में हर स्तर पर भ्रष्टाचार बढा है. इससे रक्षा के भी संसाधन बचे नहीं हैं.

उन्होंने कहा, ‘यदि केन्द्र में हमारी सरकार बनती हैं तो आप सभी को छह हजार रूपये देने की जगह सरकारी या अस्थायी नौकरी देने का काम किया जाएगा.’ मायावती डुमरियागंज से सपा—बसपा गठबंधन प्रत्याशी आफताब आलम के समर्थन में रैली कर रही थीं.

Read it also-बैन खत्म होते ही मायावती ने चुनाव आयोग के खिलाफ खोला मोर्चा

लोकप्रिय

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content