हमारे बारे में न लिखतीं तो जिंदा रहतीं गौरी लंकेश- भाजपा नेता

बेंगलुरू। भाजपा के एक नेता ने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को लेकर एक आपत्ति जनक बयान दिया है. इस बयान ने जहां संघ और भाजपा के नेताओं की मंशा बता दी है तो वहीं गौरी लंकेश की हत्या को लेकर संघ और भाजपा पर सवाल उठने लगे हैं. बयान कर्नाटक से आया है.

कर्नाटक के भाजपा नेता जीवराज ने कहा कि अगर गौरी लंकेश राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोगों की मौत के जश्न के बारे में ना लिखती तो शायद आज जिंदा होतीं. भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक में जीवराज ने यह बयान दिया. जीवराज भाजपा के कोई साधारण कार्यकर्ता नहीं हैं, बल्कि पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं. जीवराज ने कहा कि कांग्रेस राज में हमनें संघ के लोगों को मरते हुए देखा, जिसके बाद गौरी लंकेश ने भी उनके बारे में लेख छापा. लेकिन अगर वह इस तरह के लेखों से दूर रहतीं तो आज शायद जीवित होतीं. गौरी लंकेश मेरी बहन की तरह हैं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने हमारे खिलाफ लिखा वह गलत था. ये भी पढ़ेंः बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने रो कर बताई पार्टी में फूट की व्यथा

भाजपा नेता का यह बयान तब आया है जब एक दिन पहले ही भाजपा कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या को लेकर कर्नाटक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर चुकी है. ऐसे में पूर्व मंत्री का बयान यह सवाल उठाता है कि गौरी लंकेश की हत्या पर भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं के आंसू मगरमच्छ के तो नहीं.

गौरतलब है कि गौरी लंकेश की हत्या 5 सितंबर की देर शाम को चार अज्ञात लोगों ने उनके घर के बाहर कर दी थी. गौरी लंकेश साप्ताहिक मैग्जीन ‘लंकेश पत्रिके’ की संपादक थीं. साथ ही वह अखबारों में कॉलम भी लिखती थीं. लंकेश के दक्षिणपंथी संगठनों से वैचारिक मतभेद थे.

गौरी लंकेश के बाद अब बिहार में पत्रकार को गोली मारी, हालत गंभीर

2

पटना। बेंगलुरु में मंगलवार को वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को दो दिन बाद बिहार में एक पत्रकार को गोली मार दी गई. पत्रकार की हालत गंभीर है. दो बाइक सवारों ने पत्रकार को गोली मारी. यह घटना उस समय हुई है जब वह अपने गांव जा रहे थे.

पत्रकार का नाम पंकज मिश्रा है. पंकज मिश्रा हिंदी समाचार पत्र राष्ट्रीय सहारा में काम करते हैं. गुरुवार (7 सितंबर) को वह बैंक से एक लाख रुपए निकालने के बाद अपने गांव बंसी लौट रहे थे. रास्ते में उनके ही गांव के दो युवकों अंबिका और कुंदन ने उनकी गाड़ी रुकवा ली और पैसे, लैपटॉप छीनने लगे. विरोध करने पर पंकज की पीठ में गोली मार दी. पंकज ने इन दोनों का पीछा भी किया लेकिन जख्मी होने की वजह से थोड़ी दूर पर जाकर गिर पड़े.

थोड़ी दूर पर कुछ स्थानीय निवासियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया जिससे दोनों अपराधी भाग खड़े हुए. रास्ते से गुजर रहे मनोज कुमार नामक युवक ने पंकज को सोनभद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद पंकज को सदर अस्पताल रेफर किया गया इसके बाद उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज भेज दिया.

बताया जाता है कि दोनों हमलावर पीड़ित पंकज के ही गांव बंशी के रहने वाले हैं और रिश्ते में चचेरे भाई हैं. कुंदन स्थानीय विधायक सत्यदेव कुशवाहा के पीए का बेटा भी है. कुंदन कुछ दिन पहले ही लूट के मामले में जमानत पर रिहा हुआ है.

रेल हादसों पर लालू ने किया ट्वीट- खूंटा बदलने से भैंस ज़्यादा दूध नहीं देती

नई दिल्ली। नई दिल्ली, यूपी और महाराष्ट्र में गुरुवार को एक ही दिन में तीन ट्रेनें पटरी से उतर गईं. इन घटनाओं पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने तंज कसा. उन्होंने ट्वीट किया कि एक दिन में तीन-तीन ट्रेनें पटरी से उतर गईं, इसलिए कहता हूं, खूंटा बदलने से नहीं, संतुलित आहार देने व खुराक बदलने से भैंस ज़्यादा दूध देगी.

गौरतलब है कि लगातार हो रहे रेल हादसे के बाद सुरेश प्रभु ने इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद हुए कैबिनेट फेरबदल में पीयूष गोयल को रेलमंत्री की कमान सौंपी गई थी. उस वक्त भी लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर सवाल किया था कि खूंटा बदलने से क्या भैंस ज्यादा दूध देगी.

पीयूष गोयल के रेल मंत्री बनने के बाद पहली बार एक ही दिन में तीन ट्रेन हादसे हो गए. पिछले एक महीने में यह पांचवां ट्रेन हादसा है. गुरुवार सुबह यूपी के सोनभद्र में रेल हादसे के बाद दोपहर में राजधानी दिल्ली में भी रांची राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई.

ये भी पढ़ेंः गौरी लंकेश के बाद अब बिहार में पत्रकार को गोली मारी, हालत गंभीर

यह हादसा शिवाजी ब्रिज के पास हुआ है, हालांकि दुर्घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. वहीं मुंबई-पुणे के बीच खंडाला में मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी, जिसके बाद ट्रेन की समय सारणी में परिवर्तन किया गया.

खंडाला मध्य रेखा के डीएन लाइन ब्रेक डाउन के बाद लम्बी दूरी की ट्रैन के लिए लोकल 10 ट्रैन को रद्द किया गया, 5 ट्रेनों को कुछ समय के लिए रास्ते में रोक दिया गया हैं एवं 3 ट्रैन का रूट बदला गया.

सरकारी बैंकों में निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

बैंक में नौकरी करने का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी है. इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. कॉमन रीक्रूटमेंट प्रोसेस (CWE Cleark VII) के तहत नई जॉब्स दी जाएंगी. एक अनुमान के मुताबिक इस बार आईबीपीएस की भर्ती प्रक्रिया से बैंक क्लर्क के 7884 पदों को भरा जाएगा.

इस एग्जाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने का प्रोसेस 12 सितंबर से शुरू होगा, इस परीक्षा में अप्लाई करने के लिए आपको 10 अक्टूबर, 2017 से पहले आवेदन करना होगा.

उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट, कम्प्यूटर की ऑपरेटिंग और वर्किंग जानकारी होनी भी जरूरी. उम्मीदवार का SSC/ HSC/ इंटरमीडिएट और ग्रेजुएशन लेवल पर अंग्रेजी पास होना भी अनिवार्य है.

इस जॉब के लिए अप्लाई करने वाले आवेदक की आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र छूट दी गई है.

दो चरणों में होगा एग्जाम यह एग्जाम दो चरणों में लिया जाता है- पहला प्रेलिमिनरी और दूसरा मेन. इस परीक्षा की फीस जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार के लिए 100 रुपये की एप्लीकेशन फीस रखी गई है.

अप्लाई करने और अधिक जानकरी के लिए http://www.ibps.in/ पर जाएं.

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने रो कर बताई पार्टी में फूट की व्यथा

पटना। बिहार कांग्रेस में चल रही कलह अब खुल कर सामने आ रही हैं. महागठबंधन से नीतीश कुमार के अलग होने के बाद से ही बिहार कांग्रेस में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. पार्टी में टूट की खबरों के बीच कांग्रेस आलाकमान बिहार के सभी विधायकों को दिल्ली बुला किया है.

विधायकों से पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी व विधायक दल के नेता सदानंद सिंह को दिल्ली बुलाकर सोनिया गांधी ने मुलाकात की थी. उसके बावजूद भी स्थिति समान्य नहीं हुई है. आरोप प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी पर लग रहे हैं. वे पार्टी के कुछ विधायकों के साथ पार्टी को तोड़ सकते हैं.

एक इंटरव्यू के दौरान अशोक कैमरे के सामने फफक कर रो पड़े. उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी को खड़ा करने में 25 साल लगाया है. उसके बाद मेरे ऊपर ऐसे आरोप लग रहे हैं. इन आरोपों पर फिर सफाई देने में मुझे 15 साल लग जाएंगे. उन्होंने आरोप यह भी लगाया कि पार्टी के बड़े नेता ही ये सब कर रहे हैं. वे लोग अपने चहेते को बिहार में पार्टी का अध्यक्ष बनाना चाहते हैं.

दरअसल, खबर यह भी है कि राहुल विधायकों से मुलाकात के बाद प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चौधरी की छुट्टी कर सकते हैं. सूत्र बता रहे हैं कि कुछ विधायक अशोक चौधरी को पसंद नहीं करते हैं.

मानदेय बढ़ने के बाद भी सड़कों पर उतरे शिक्षामित्र

लखनऊ। शिक्षा मित्रों के हो रहे लगातार विरोध प्रदर्शन का फल मंगलवार (5 सितंबर) को मिला. योगी सरकार ने शिक्षामित्रों को मानदेय 3500 रूपए से बढ़ाकर दस हजार रूपए मासिक करने का फैसला किया. लेकिन शिक्षामित्र इस फैसले से खुश नहीं हुए.

बड़ी संख्या में शिक्षामित्र देवरिया के टाउनहाल से प्रदर्शन करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरने पर बैठे गए. आक्रोशित शिक्षामित्रों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. शिक्षामित्रों ने इस मामले को लेकर एक बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है. उनका कहना है कि इससे ज्यादा वेतन तो दैनिक मजदूर कमा लेते हैं. सोशल मीडिया पर भी शिक्षामित्र इस फैसले को लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र कुमार अपने कार्यालय से कहीं जाने के लिए निकले. शिक्षामित्रों ने उन्हें धरनास्थल पर बुलाकर अपनी बात कही. बीएसए ने नियमानुसार कार्यवाही का भरोसा दिया. कुछ शिक्षामित्रों ने एक स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा शिक्षामित्र कहे जाने पर ऐतराज जताया.

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के उपाध्यक्ष श्याम लाल ने कहा कि सरकार का यह फैसला शिक्षामित्रों को स्वीकार नहीं है. शिक्षामित्र बहुत जल्द इस मुद्दे को लेकर एक बड़ा आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे भविष्य को लेकर प्रदेश सरकार बिल्कुल भी संवेदनशील नहीं है. एक दैनिक मजदूर भी 10 हजार रुपए से ज्यादा कमा लेता है. सरकार ने किस आधार पर मानदेय़ 10 हजार करने का फैसला किया है. हम इस मुद्दे को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर तक पैदल मार्च निकालेंगे.

अब 120 रूपए में खरीद सकते हैं हीरा

0

मुंबई। हीरे की हसरत रखने वालों के लिए खुशखबरी है. अब आप महज 120 रुपए प्रतिदिन जमा करके डी बीयर्स-सर्टिफाइड डायमंड का एक फुल कैरेट खरीद सकते हैं. पिछले सप्‍ताह दुनिया का पहला डायमंड फ्यूचर्स एक्‍सचैंज ने भारत में ट्रेडिंग शुरू की. इसका मकसद निवेशकों के साथ ही उन बायर्स को भी हीरा उपलब्‍ध कराना है, जिनके सपने अक्‍सर अधूरे रह जाते हैं. खास बात यह है कि जल्‍द आप 50 या 30 सेंट हीरा भी ले सकेंगे, जबकि अभी इसकी लिमिट 100 सेंट है.

इंडियन कमोडिटी एक्सचैंज (आईसीईएक्स) ने हीरे के पूरे गैम को बदलकर रख दिया है. अब एक आम हाउसवाइफ भी थोड़ी रकम जमा करके हीरा खरीद सकती है. इस एक्‍सचैंज को रिलायंस कैपिटल और एमएमटीसी से इस मामले में मदद मिल रही है.

इस एक्‍सचैंज ने एक कैरेट यानी 100 सेंट कॉन्‍ट्रैक्‍ट की ट्रेडिंग शुरू कर दी है और आने वाले दिनों में 50 सेंट और 30 सेंट की भी ट्रेडिंग शुरू होगी. एक सेंट की कीमत 3200 रुपए होगी. इसे इलेक्‍ट्रॉनिक फॉर्म में जमा करते हुए जब आपके पास 1 कैरेट डायमंड हो जाएगा, तब आप इसकी डिलिवरी ले सकते हैं.

एक सेंट 2 ग्राम के बराबर होता है और 100 सेंट से एक कैरेट बनता है. डायमंड की कीमत उसके आकर या कैरेट के आधार पर बढ़ती है.

रिकॉर्ड जीत के बाद श्रीलंका से आई बुरी खबर, युवा भारतीय क्रिकेटर की मौत

0

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम और उसके प्रशंसक इस समय श्रीलंका में मिली 9-0 (3 टेस्ट मैच, 5 वनडे और 1 टी-20) की जीत की खुशी मना रहे हैं, लेकिन इसी दौरान श्रीलंका से एक बुरी खबर आई है. एक युवा प्रतिभाशाली भारतीय क्रिकेटर की श्रीलंका के एक स्विमिंग पूल में डूबकर मौत हो गई है.

यह खिलाड़ी भारतीय अंडर-17 टीम का सदस्य था और उसकी उम्र अभी महज 12 साल थी. समाचार एजेंसी पीटीआइ ने इस क्रिकेटर की पहचान मोनाथ सोना नरेंद्र के रूप में की है. यह क्रिकेटर गुजरात के सूरत का रहने वाला था.

जानकारी के मुताबिक वह अपने चार साथियों के साथ पूल में था, लेकिन कुछ देर बाद वह डूबने लगा. श्रीलंकाई अखबार संडे टाइम्स के मुताबिक भारतीय खिलाड़ी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी. फिलहाल पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट का इंतजार है कि मौत की वजह क्या रही.

बताया जा रहा है कि मृत खिलाड़ी 19 सदस्यों वाले भारतीय दल का हिस्सा था. भारतीय टीम श्रीलंका में एक टूर्नामेंट में हिस्सा लेने गई थी. वहां वे एक होटल में रुके हुए थे और कुछ खिलाड़ी पूल में नहा रहे थे. फिलहाल श्रीलंकाई पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है.

शुभ मंगल सावधान और बादशाहो की BoxOffice रिपोर्ट

0

मुंबई। आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की फिल्म शुभ मंगल सावधान ने जहां घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर अपने रिलीज़ के छठे दिन दो करोड़ से ज़्यादा का कलेक्शन किया वहीं मिलन लूथरिया डायरेक्टेड बादशाहो की कमाई में चार करोड़ से कुछ ज़्यादा जुड़ गए.

आर एस प्रसन्ना निर्देशित तमिल हिट फिल्म का रीमेक यानि शुभ मंगल सावधान को घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर बुधवार को दो करोड़ 12 लाख रूपये का कलेक्शन मिला है. कलेक्शन में मंगलवार के दो करोड़ 85 लाख रूपये के कलेक्शन के मुकाबले 73 लाख रूपये कम रहा लेकिन फिल्म अब भी स्टेडी ग्रोथ के साथ आगे बढ़ रही है. शुभ मंगल सावधान का कुल नेट इंडिया कलेक्शन अब 21 करोड़ 96 लाख हो गया है. इस फिल्म से पहले वीक में 25 करोड़ रूपये की उम्मीद की गई थी और अब भी एक दिन समय है.

पाकिस्तान में एक हफ़्ते लेट से यानि इस शुक्रवार से रिलीज़ हो गई अजय देवगन, इमरान हाशमी , इलियाना डिक्रूज़ और ईशा गुप्ता स्टारर फिल्म बादशाहो ने छठे दिन घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर चार करोड़ 30 लाख रूपये का कलेक्शन किया. एक दिन के भीतर ये बड़ी गिरावट दर्ज़ की गई. मंगलवार को कमाई छह करोड़ 12 लाख रूपये थी. फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन अब 60 करोड़ 54 लाख रूपये पहुंच गया है लेकिन अब पहले वीक में फिल्म की कमाई का 75 करोड़ तक पहुंचना मुश्किल लग रहा है, जिसकी उम्मीद जताई गई थी.

बस स्टैंड की छत गिरने से 9 लोगों की मौत, 20 ज्यादा फंसे

0

कोयंबटूर। तमिलनाडु के कोयंबटूर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक बस स्टैंड की छत गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई है. इनमें पांच लोगों के शव बरामद कर लिया गया है. इस हादसे में करीब 20 लोगों के फंसे होने की आशंका है. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है.

पूरा मामला कोयंबटूर के सोमानूर बस स्टैंड का है. बताया जा रहा है कि बस स्टैंड की छत गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई. इनमें 5 का शव बरामद कर लिया गया है. वहीं 20 लोगों के अभी फंसे होने की आशंका है. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त वहां कई लोग मौजूद थे. फिलहाल राहत और बचाव का काम जारी है.

हादसे के वक्त बस स्टैंड के अंदर कई लोग बैठे थे. हादसे के बाद मौके पर भगदड़ और चीख पुकार मच गई. वहां मौजूद लोग मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए आगे आए और हादसे की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस और राहत-बचाव दल ने लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया. अब तक इस घटना में नौ लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई अन्य घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने बताया कि घटना की वजह से बस का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक छत कंक्रीट की बनी हुई थी. बताया जा रहा है कि बस का इंतजार कर रहे छत गिरने की चपेट में आए. तीन एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया. घायलों का इलाज कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में चल रहा है.

यूपी में एकजुट होने लगे दलित संगठन

0

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में दलितों के साथ हो रहे शोषण और जातिगत भेदभाव को रोकने के लिए तमाम बहुजन संगठन एकजुट हो रहे हैं. यह संगठन एकजुट होकर संयुक्त फोरम बनाएंगे. यहा फोरम दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक समुदाय के विकास और हित के लिए काम करेगी.

गोरखपुर में रहने वाले हरिशरण गौतम की पहल पर एक संयुक्त फोरम बनाया जाएगा. हरिशरण गौतम ‘डा. बीआर अम्बेडकर ग्रंथालय एवं जनकल्याण समिति’ के अध्यक्ष है. गौतम यहां बच्चों को पढ़ाते भी है. और प्रत्येक महीने के पहले रविवार को राप्ती नगर स्थित बुद्ध विहार में विभिन्न संगठनों के अध्यक्ष और सदस्यों के साथ मिलकर बैठक करते है. इस बैठक में दलितों और पिछड़ों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाती है.

हरिशरण गौतम ने दलित हित के लिए बहुत काम किया है. उन्होंने यूपी की अखिलेश सरकार (दिसंबर 2016) और मुलायम सरकार (2005) में पिछड़ी जातियों को दलित जाति में शामिल करने वाले कानून को अदालत में चुनौती दी थी. और उस पर स्टे लगवाया था.

हरिशरण गौतम के साथ-साथ समिति के संयोजक पारसनाथ जिज्ञासु (रिटा. उपायुक्त), विश्वनाथ (रिटा. बैंक मैनेजर) और वकील उदयराज जिला स्तर पर बैठक भी आयोजन करते है. हरिशरण गौतम ने दलित दस्तक को बताया कि तमाम दलित संगठन को एकजुट करने के लिए संयुक्त फोरम का निर्माण किया जाएगा. जिसमें प्रदेश के 27-28 संगठन होंगे. इन संगठनों में मुख्य रूप से अखिल भारतीय बाबासाहेब डा. अम्बेडकर समाज सुधार समिति, बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया, रविदास सभा, अम्बेडकर जागरण मंच, लार्ड बुद्धा सोसाइटी शामिल है.

गौतम ने आगे बताया कि संयुक्त फोरम का पूरी तरह से स्थापित होने के बाद यूपी के विभिन्न जिलों और मंडल में जाकर दलित मुद्दों पर विमर्श करेगी. सरकार और उच्च जातियों द्वारा दलितों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ और मुखरता से अपनी आवाज को बुलंद करेंगे.

लालू और तेजस्वी यादव को सीबीआई ने दिल्ली तलब किया

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिजनों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। लालू परिवार पर तमाम जांच एजेंसियों ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सीबीआई ने अब रेलवे होटल के टेंडर घोटाला मामले में लालू और तेजस्वी यादव को नोटिस भेजा है। और उन्हें पूछताछ के लिए दिल्ली तलब किया है। सीबीआई ने लालू यादव को 11 और तेजस्वी यादव को 12 सितंबर को हाजिर होने का नोटिस जारी किया है। यह पूछताछ दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय में होगी।

सीबीआई ने लालू प्रसाद और उनसे संबंधित आधा दर्जन लोगों के पटना से लेकर दिल्ली स्थित कुल 12 ठिकानों पर पिछले 7 जुलाई को बड़े पैमाने पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी में सीबीआई को कई कागजात मिले थे। इन कागजातों से यह पता चला है कि प्रसिद्ध होटल व्यवसायी विनय कोचर और विजय कोचर को रांची व पुरी में रेलवे के दो बड़े होटल लीज पर दिए जाने के एवज में कोचर बंधुओं से बड़े पैमाने पर बेनामी संपत्ति ली गई है। इस संपत्ति में पटना के बेली रोड पर तेजस्वी यादव की जमीन भी शामिल है। छापेमारी में बरामद दस्तावेज बताते हैं कि पूर्व में कोचर बंधुओं को रांची और पुरी के होटल 30 साल की लीज पर दी गई थी, लेकिन बाद में इसकी अवधि बढ़ाकर 60 साल कर दी गई। लालू प्रसाद पर आरोप है कि होटलों की लीज की अवधि बढ़ाने में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लालू यादव ने कहा है कि मुझे कई सालों से परेशान किया जा रहा है और मैं इस तरह की नोटिस से अब नहीं डरता। अब मुझे इसकी आदत हो गई है।

गौरी लंकेश की हत्या की NIA से जांच कराये केंद्र सरकारः मायावती

0

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने गौरी लंकेश की हत्या को साजिश बताया है. मायावती ने इस हत्या के साथ-साथ दाभोलकर, गोविन्द पंसारे और कलबुर्गी जैसे लेखकों व साहित्यकारों की हत्याओं की जांच एनआईए से कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस मामले में निंदा के साथ-साथ गंभीरता भी दिखानी होगी.

गौरी लंकेश की हत्या की निंदा करते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा कि स्वतंत्र व निष्पक्ष विचारों वाले लेखकों, पत्रकारों व बुद्धिजीवियों की जिस प्रकार लगातार हत्या हो रही हैं और देशभर में विभिन्न प्रकार से अन्य लोगों को भी आतंकित किया जा रहा है उसकी गंभीरता को समझते हुये केन्द्र सरकार की एनआईए की जांच जरूरी है. क्योंकि प्रथम दृष्टया ये सभी मामले एक बड़ी साजिश का हिस्सा लगते हैं जिसके पीछे मजबूत लोगों का दिल, दिमाग व धन लगा हुआ है.

मायावती ने कहा कि इन हत्याओं के पीछे एक खास घातक पैटर्न पूरे देश को नजर आ रहा है, जैसा कि गोरक्षा, लव जिहाद, एण्टी-रोमियों, घर वापसी आदि मामलों में पूरे तौर पर स्पष्ट है. देशहित में इन मामलों के प्रति केन्द्र व राज्य सरकारों को गंभीरता दिखानी चाहिये जो कि अब तक कहीं भी देखने को नहीं मिला है.

मायावती ने कहा कि देश के लिये बड़ी चिन्ता की बात है. लोग देश भर में सड़कों पर निकलकर अपनी चिंताओं को प्रकट भी कर रहे हैं. अब सरकारों को अवश्य ही जाग जाना चाहिये. जिस प्रकार से केन्द्र की सरकार कश्मीरी नेताओं की एनआईए से जांच करवा रही है, उसी प्रकार विभिन्न राज्यों में हो रही इस लोकतंत्र-विरोधी हत्याओं व इससे जुड़ी आतंकी घटनाओं की भी जांच एनआईए से होनी चाहिए.

पानी की छीटें पड़ने पर ठाकुरों ने किशोरी सहित दलितों को पीटा

0

छपरा। सारण जिले के अमनौर प्रखंड के परशुरामपुर गांव में रास्ते पर लगे पानी का छीटा पड़ने पर दबंगों ने दलितों की जमकर पीटायी कर दी है. इस बर्बरता से करीब छह दलित बुरी तरह ज़ख्मी हो गए हैं. इसको लेकर स्थानीय थाने में 14 लोगों पर एससी, एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है.

पीड़ितों ने बताया कि परशुरामपुर दियर से रामचंद्र राम का पुत्र पप्पु कुमार राम घास लेकर घर वापस लौट रहा था. इसी रास्ते से ध्रुप सिंह का पुत्र मिथिलेश कुमार सिंह भी आ रहा था. सड़क पर पानी जमा होने के कारण गलती से मिथिलेश कुमार पर पानी का थोड़ा छिटें पड़ गई. इस बात पर आक्रोशित होकर उच्च जाति के लोगों ने जाति-सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए पप्पु कुमार राम की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद दलित बस्ती के लोगों ने जब घटना का विरोध किया तो उनकी भी गोलबंद होकर जमकर पिटाई कर दी गई. इसके बाद करीब दो बजे राजू राम की पुत्री जब मजदूरी मांगने गई तो राकेश सिंह व अरूण सिंह ने अभद्र व्यवहार करते हुए उसकी भी पीटाई कर दी. कई दलितों के झोपरीनुमा घर भी उजार दिया गया है.

घटना के बाद दलितों में भय व्याप्त हो गया है. इस घटना में छह दलित घायल हो गए है. इन सभी दलितों का इलाज़ अमनौर पीएचसी में किया जा रहा है. इसके बाद पप्पु मांझी के बयान पर स्थानीय थाने में ध्रुप सिंह, मिथिलेश सिंह, राहुल सिंह, रत्नेश सिंह, मनु सिंह, राकेश सिंह, अरूण सिंह, रणवीर सिंह, कन्हैया सिंह, बिट्‌टू सिंह, रामदरन सिंह, जितेन्द्र सिंह, शेरू सिंह, साहेब सिंह समेत 14 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस बावत थानाध्यक्ष से पुछे जाने पर उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और किसी भी सूरत में आरोपियों को नहीं बख्शा जाएगा.

दलितों को ना मिले पीने का पानी इसलिए सवर्णों ने कुएं में मिलाया जहर

1

कलबुर्गी। कर्नाटक और पी. सिद्दारमैया इन दिनों खूब चर्चा में है. दो दिन पहले कर्नाटक की राजधानी में वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या कर दी गई. गौरी लंकेश ब्राह्मणवाद और जातिवाद के खिलाफ लड़ने वाली निर्भीक पत्रकार और समाजसेविका थी. आप इस घटना से ही अंदाजा लगा सकते है कि जब एक पढ़-लिखे और जागरूक वर्ग के लोगों के साथ हिंसा हो रही है तो अन्य लोगों के साथ क्या होता होगा?

गौरी लंकेश की हत्या हुए अभी दो ही दिन हुए है. जातिवादियों एक और घटना को अंजाम दे दिया. मामला बेंगलुरू से 640 किलोमीटर दूर कलबुर्गी के चन्नूर गांव का. जहां जातिवादियों ने एक कुएं में जहर मिला दिया, ताकि इस कुएं के पानी को यहां रहने वाले दलित नहीं पी सके.

इस गांव में सात कुएं हैं, जिसमें से दलित समुदाय के लोगों को सिर्फ एक कुएं से पानी पीने की इजाजत है. यहां के दलितों की जिंदगी कितनी मुश्किल है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिस कुएं का पानी पीने की इजाजत सवर्णों ने इन्हें दी है वो कुआं इनके घरों से लगभग 200 मीटर दूर है.

दलितों को यहीं से पानी सप्लाई किया जा रहा था. गांव के बाकी कुओं पर सवर्णों का कब्जा है. पहले तो सब कुछ ठीक चला आ रहा था समस्या की शुरुआत तब हुई जब दलित जिस कुएं से पानी पी रहे थे उस जमीन का लीज एक उच्च जाति के व्यक्ति को दे दिया गया. इसके बाद दलितों को इस कुएं से पानी खींचने की मनाही कर दी गई. जमीन की लीज सवर्ण समुदाय के व्यक्ति को कैसे मिली इसकी पड़ताल हो रही है.

बाद में कुएं में एक मोटर पंप बिठाया गया और इसी के जरिये दलितों के घर तक पानी की सप्लाई की जाने लगी. कुछ दिन पहले महंतप्पा नाम का एक दलित कुएं से पानी लाने गया क्योंकि बिजली ना होने की वजह से कई दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हुई थी. लेकिन इस शख्स ने देखा कि कुएं से तेज बदबू आ रही है. इस शख्स ने तुरंत इस बात की सूचना दलित समुदाय के अन्य लोगों को दी. जांच में पता चला कि कुएं के पानी में इंडोसल्फान नाम का जहरीला केमिकल मिलाया गया था. पुलिस ने शिकायत के बाद कुएं के मालिक के खिलाफ दलित उत्पीड़न एक्ट की धारा-3 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

शक्तिपुंज एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतरे, घटनास्थल पर बिखरे थे पटरियों के टुकड़े

0

रेल के पटरियों से उतरने का सिलसिला लगातार जारी है. उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में गुरुवार सुबह एक और रेल हादसा हुआ. हावड़ा से जबलपुर जा रही शक्तिपुंज एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए. यह हादसा उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के बॉर्डर पर ओबरा थाना क्षेत्र के फफराकुंड इलाके में हुआ. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. ट्रेन संख्या 11448 HWH-JBP शक्तिपुंज एक्सप्रेस ने ओबरा केबिन सुबह 6.13 पर पार किया था, इस दौरान उसके 7 डिब्बे पटरी से उतर गए. ट्रेन में कुल 21 डिब्बे थे. हादसे के चलते पटरियां पूरी तरह से टूट गई हैं. मौके पर रेलवे अधिकारी और पुलिस भी पहुंच गई है.

दूसरी ओर गुरुवार को ही उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक नौजवान की समझदारी से बड़ा रेल हादसा होने से बच गया. फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ रेल लाइन के पास पटरी कटी हुई थी, तभी वहां पवन नाम के युवक ने अपनी लाल बनियान दिखाकर कालिंदी एक्सप्रेस को रुकवाया और हादसा होने से बच गया.

इससे पहले 19 अगस्त को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग उत्कल एक्सप्रेस के पास पटरी से उतर गई थी. इस हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई थी. खतौली रेल हादसे के 5 दिन के अंदर कानपुर और इटावा के बीच औरैया जिले में आजमगढ़ से दिल्ली आ रही कैफियत एक्सप्रेस औरैया के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

पीयूष गोयल के रेल मंत्री का पद संभालने के बाद यह पहला रेल हादसा है. लगातार हुई रेल दुर्घटनाओं की जिम्मेदारी लेते हुए सुरेश प्रभु ने रेल मंत्री के पद से इस्तीफे की पेशकश की थी. इसके बाद कैबिनेट फेरबदल में पीयूष गोयल को रेल मंत्रालय का जिम्मा दे दिया गया.