गुजरात। अपनी ही जूनियर को 15 बार चाकू से गोदकर बेहरमी से मौत के घाट उतारने वाले को पुलिस ने धर दबोचा है. गुजरात पुलिस ने वडोदरा स्कूल के 10वीं क्लास में पढ़ने वाले एक आरोपी छात्र को गिरफ्तार किया है. उसके ऊपर शुक्रवार को टॉयलेट में अपने जूनियर की हत्या करने का आरोप है. इस घटना ने पिछले साल हरियाणा के गुरुग्राम की दर्दनाक घटना की याद ताज़ा कर दी. जब वहां के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में एक छात्र की गला रेतकर टॉयलेट के अंदर ही हत्या कर दी गई थी. और उसमें भी आरोपी सीनियर छात्र ही था.
3चाकू और रेड चिली सॉल्यूशन से भरी बोतल

बारनपुर स्थित भारती विद्यालय के आरोपी छात्र को चाकू मारते हुए छात्रों ने देखा था. इसकी पुष्टि करते हुए पुलिस कमिश्नर मनोज शशिधर ने बताया कि चार स्कूली छात्रों ने आरोपी को चाकू मारते हुए देखा था. पुलिस ने बताया कि आरोपी का एक स्कूल बैग स्कूल के पास मंदिर के चबूतरे पर मिला है. इसके अंदर तीन चाकू और एक रेड चिली सॉल्यूशन से भरी बोतल मिली है. एक अधिकारी ने बताया कि एक और 12 इंच का चाकू लड़की के शव के पास से बरामद किया गया है.
स्कूल से जुड़े एक स्टाफ ने बताया कि 9वीं के छात्र ने इसी साल दाखिला लिया था. उन्होंने आगे बताया- “सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे प्राइमरी के छात्रों ने टीचर्स को बताया कि बाथरूम में एक लाश पड़ी हुई है.” इस घटना के बाद स्कूल में मातम पसर गया था. पुलिस इस मामले को लेकर और लोगों से पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें-प्रद्युम्न मर्डर केस में एक और छात्र की गिरफ्तारी संभव
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
