दुनिया भर में फैले अम्बेडकरवादी अपने-अपने तरीके से बाबासाहेब के मिशन को लोगों तक पहुंचाने में लगे हैं। किताबों के जरिए बाबासाहेब के मिशन का प्रचार-प्रसार करने के बाद बदले वक्त में नई पीढ़ी के अम्बेडकर अनुयायियों ने नई तकनीक का इस्तेमाल कर बाबासाहेब के मिशन को लोगों तक पहुंचाने में जुटे हैं। तेलंगाना के रहने वाले सिद्धार्थ वेलिचेरला, जो फिलहाल अमेरिका के लॉस वेगास शहर में रह रहे हैं, उन्होंने बाबासाहेब की दो किताबों को मिलाकर एक ऑडियो बुक बनाया है। युवा अम्बेडकरवादी सिद्धार्थ ने जो काम किया है, उसे जानिए। देखिए यह वीडियो-

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।
Main Raghvendra Kumar Bhartiya San off Shraddha Ram Avatar Bhartiya bil post
Manikpur Vishu jhula Etawah Uttar Pradesh mobile number .7983484783 WhatsApp hai
जी।