सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत में दलित युवक पर जातिवादी गुंडों का आतंक देखने को मिला है। जिले के धनाना गांव में युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। उसके बाद उसे जबरन चोरी का आरोप कबूल करवाने को दबाव बनाया गया। इस घटना के बाद सोनीपत के इलाके में माहौल गरमा गया है। स्थानीय वाल्मीकि समाज ने 3 मार्च को गोहाना में पंचायत बुलाकर पुलिस को दो दिनों के भीतर दोषियों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया। और ऐसा नहीं होने पर बड़े आंदोलन की धमकी दी। घटना को दो हफ्ते से ज्यादा समय हो चुका है लेकिन पुलिस दोषियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है।
दो हफ्ते पहले घटी इस घटना के मुताबिक पीड़ित युवक मोनू हथवाला रोड पर गया था। वहां कुछ बदमाशों ने उसे पकड़ लिया और चोरी का आरोप लगाकर उसे बुरी तरह पीटा। जातिवादी गुंडों ने इससे जुड़ा हुआ एक वीडियो भी वायरल कर दिया, जिसमें सोनू पर हुआ अत्याचार साफ दिखा। वीडियो में साफ दिखा कि गुंडों ने न सिर्फ सोनू के साथ मारपीट की, बल्कि उसे जातिवादी गालियां भी दी। घटना के बाद सोनू ने एफआईआर दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने चुप्पी साध रखी है, जिसके कारण वह सवालों के घेरे में है। पुलिस यह दावा तो कर रही है कि वह जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी लेकिन कब करेगी, यह नहीं बता रही है।

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।