पहले चरण के चुनाव में जीत के लिए बसपा ने कसी कमर

छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़विधानसभा के पहले चरण के लिए राजनीतिक पार्टियों पूरी तरह से चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हो गई हैं. इस बार बसपा भी अपने दम-खम के साथ चुनावी मैदान में उतरने की पूरी तैयारी में है. पहले चरण में बसपा के गठबंधन को बंटवारे से मिली 33 सीटों में से 6 सीटों पर अपनी किस्मत अजमा रही है, जिसमें से 4 बस्तर संभाग और 2 राजनांदगांव जिले की सीटों पर बसपा ताल ठोक रही है.

पहले चरण के अलावा दूसरे चरण के लिए बसपा ने 14 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. और शेष बची सीटों पर बसपा सुप्रीमों मायावती और गठबंधन के साथ मंथन करके जल्द घोषणा करेगी. बसपा के प्रदेश अध्यक्ष ओपी बाजपेयी का कहना है कि इस बार बसपा को पिछले चुनावों की अपेक्षा ज्यादा सीटें मिलेंगी. इसके लिए बसपा पूरा जोर लगा रही है.

सूबे में गठबंधन की ताकत को मजबूत करने के लिए फायरब्रांड नेता अजीत जोगी लगातार बस्तर का दौरा कर रहे हैं. बस्तर संभाग की सभी 12 सीटों पर अपना तूफानी दौरा करके गठबंधन के पक्ष में प्रचार करने की कमान अपने हाथों में ले ली है. पहले चरण के चुनाव के लिए जोगी ने भी अपनी कमर कस ली है. बहरहाल चुनावी समर में राजनीतिक दल अपनी जीत के लिए चुनावी मैदान में पसीना खूब पसीना बहा रहे हैं, लेकिन यह तो जनता ही तय करेगी कि कौन सा दल उनके लिए कितना पसीना बहाया है.

Read it also-छत्तीसगढ़ः बसपा-जोगी गठबंधन के साथ आई ये बड़ी पार्टी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.