15 जनवरी को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती का 67वां जन्मदिन है। इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी ने अपनी अध्यक्ष सुश्री मायावती के जन्मदिन की विशेष तैयारी की है। पार्टी ने बहनजी को खास तोहफा देने की योजना बनाई है। इस मौके पर कई गाने रिलिज किये जाएंगे जिसे कैलाश खेर और उदित नारायण सरीखे दिग्गज गायकों ने गाया है। इस गाने को बसपा के सभी पार्टी कार्यालयों में भेज दिया गया है, और जब पार्टी कार्यालय में बहनजी का जन्मदिन मनाया जाएगा, वहां पूरे दिन यही गाने गूजेंगे।
इन गानों में बहनजी को विश्व का महान नेता और आयरन लेडी कहा गया है। उन्हें हिम्मत और साहस की प्रतिमूर्ति कहा गया है। बहुजन समाज पार्टी इससे पहले भी बहुजन नायकों पर गाने रिलिज करती रही है, लेकिन इस बार खासतौर पर बहनजी के लिए ही गाने तैयार किये गये हैं। इन गानों में बहनजी को सर्वजन की उद्धारक, सर्वधर्म की रक्षक, और गरीबों का सहायक बताया गया है। पार्टी का कहना है कि बहनजी ने देश के गरीबों और पिछड़ों के लिए बहुत से काम किये हैं।
बहनजी का जन्मदिन बहुजन समाज पार्टी जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाती है। देश भर में बसपा के कार्यकर्ता इस दिन को जोश से मनाते हैं और केक काटने से लेकर तमाम आयोजन किये जाते हैं। इस बार भी इस मौके पर गरीब बस्तीयों में साड़ी और कंबल बांटे जाएंगे। तो बच्चों को किताबें दी जाएंगी। साथ ही इस दौरान इन बस्तियों में इन गानों को बजाने की भी योजना है।
दिलचस्प यह है कि इन गानों को किसने लिखा है और इसको रिकार्ड करवाने में किसकी भूमिका है, यह अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन चर्चा है कि इसके पीछे बसपा के युवा नेता और पार्टी के राष्ट्रीय को-आर्डिनेटर आकाश आनंद की सोच है और वह इन गानों के जरिये जहां बहनजी के कामों को आम जनता तक पहुंचाना चाह रहे हैं तो वहीं अपनी राजनीतिक गुरू, पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और अपनी बुआ मायावती को एक खास तोहफा भी देना चाहते हैं। निश्चित तौर पर भतीजे का यह तोहफा बहनजी को जरूर पसंद आएगा।

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
