बीआरडी मेडिकल कॉलेज में फिर हुई 30 बच्चों की मौत

गोरखपुर। यूपी के मुख्यमंत्री के क्षेत्र गोरखपुर के बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में मासूमों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अगस्त महीने में हुई कई बच्चों की मौत के बाद एक बार फिर इस अस्पताल ने 48 घंटे के भीतर 30 बच्चों को लील लिया. मेडिकल कॉलेज के इंसेफेलाइटिस वार्ड के पूर्व प्रभारी प्रो. डीके श्रीवास्तव ने इन मौतों की पुष्टि की है. मौत की नींद सो गए 15 नवजात एक महीने से भी कम उम्र के थे.

पिछले चार दिनों की बात करें तो बीआरडी अस्पताल के बालरोग विभाग में 55 बच्चों की मौत हो चुकी है. इसमें 29 मौतें नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट (एनआईसीयू) में हुईं. अन्य बच्चों की जान इंसेफेलाइटिस सहित अन्य बीमारियों से जाने की बात कही जा रही है.

गौरतलब है कि अगस्त महीने में इसी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 48 घंटे में 42 बच्चों की मौत हो गई थी. इस अस्पताल में हुई मौतों की बात करें तो अस्पताल के बालरोग विभाग में अभी तक 1300 बच्चों की मौत हो चुकी है. आलम यह है कि अब लोग अपने बच्चों को इस अस्पताल में लाने तक से डरने लगे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस शहर में हालात का न सुधरना पूरे सरकारी महकमें पर सवाल खड़ा करता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.