झारखंड की आदिवासी बेटी ने रचा इतिहास, बनाया वर्ल्ड रिकार्ड

 विश्व कप तीरंदाजी प्रतियोगिता में झारखंड की आदिवासी बेटी दीपिका कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दुनिया में तिरंगा लहरा दिया। तीरंदाज दीपीका ने एक ही दिन में तीन स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। साथ ही ओलंपिक से पहले भारतीयों के लिए पदक की उम्मीदें बढ़ा दी है। पेरिस में चल रहे विश्व कप स्टेज-थ्री तीरंदाजी के रिकर्व मुकाबले में रविवार को दीपिका ने एक के बाद एक तीन स्वर्ण पदक जीता।

 दीपीका ने पहले कोमालिका बारी व अंकिता भक्त के साथ स्वर्ण पदक जीता। फिर कुछ देर बाद मिक्सड डबल्स रिकर्व प्रतियोगिता में अपने पति अतनु दास के साथ शानदार तीरंदाजी करते हुए एक और स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाला। खुशियां तब तीन गुणी हो गईं, जब दीपिका ने सिंगल मुकाबले का स्वर्ण पदक भी अपने नाम कर लिया। दीपिका विश्वकप में एक ही दिन में तीन स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली तीरंदाज हैं। यही नहीं, दीपिका जापान ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाली भारत की एकमात्र महिला तीरंदाज हैं।

 दीपीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंदियों को धूल चला दिया। फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने मैक्सिको को पांच के मुकाबले एक सेट में हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। दीपिका के ज्यादातर तीर एकदम ऑन टारगेट थे। इस टीम में कोमालिका व अंकिता भी थे। ये दोनों टाटा आर्चरी अकादमी की हैं जबकि दीपिका टाटा आर्चरी अकादमी से निकलकर हाल ही में ओएनजीसी से जुड़ी हैं।

मिक्सड डबल्स रिकर्व प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले को दीपिका कुमारी ने अपने पति अतनु दास के साथ मिलकर जीता। भारतीय जोड़ी ने नीदरलैंड के साथ मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबला 5-3 से अपने नाम कर लिया। यह खुशी तब तीन गुणी हो गई जब दीपीका सिंगल के फाइनल में रूस की प्रतिद्वंद्वी को 6-0 से रौंदकर एक ही दिन तीसरे स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया।

 दीपीका सहित तीरंदाजी टीम के वर्ल्‍ड कप में गोल्‍ड मेडल जीतने पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बधाई दी। सीएम ने ट्वीट कर कहा है कि अद्भुत! आज तीर-कमान बना रहा कीर्तिमान। हालांकि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दीपीका को बधाई नहीं देने पर सोशल मीडिया में उनकी खूब आलोचना भी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.