नई दिल्ली। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ और धुरंदर बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली ने 27 साल में पहली बार आईसीसी की सर्वाधिक वनडे रेटिंग (909) हासिल कर इतिहास रच डाला है. विराट वनडे में 900 से ज्यादा रेटिंग हासिल करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं. इसके साथ ही विराट दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के बाद एक साथ वनडे और टेस्ट रैंकिंग में 900 अंक के आंकड़े को पार करने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं.
विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के छह मैचों में 186.00 की अद्भुत औसत के साथ 558 रन ठोक डाले थे, जिसका उन्हें इनाम मिला. इस दौरान वह तीन ही बार आउट हुए, जिसमें उनके तीन शतक शामिल हैं.
मंगलवार को जारी आईसीसी वनडे रैंकिंग में कोहली को 33 रेटिंग प्वाइंट हासिल हुए. नंबर-1 पर काबिज विराट अब अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी (दूसरे स्थान पर) एबी डिविलियर्स से 65 अंक आगे हो चुके हैं.
विराट की यह रेटिंग- 909 ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डीन जोन्स के बाद सर्वाधिक हैं, जिन्हें 1991 में 918 की रेटिंग हासिल हुई थी. इसके साथ ही ओवरऑल रेटिंग में विराट को सातवीं उच्चतम रेटिंग मिली है. विव रिचर्ड्स (935), जहीर अब्बास (931), ग्रेग चैपल (921), डेविड गॉवर (919), डीन जोन्स (918) और जावेद मियांदाद (910) ही उनसे आगे हैं.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।