नई दिल्ली। हाल ही में राज्यसभा पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा सदस्य के रूप में अपना पहला भाषण दिया. अपने पहले भाषण में शाह ने एनडीए सरकार की उपल्ब्धि गिनाई और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्हों ने माना कि बेरोजगारी है लेकिन साथ ही यह भी कहा कि 55 साल कांग्रेस ने शासन किया. हम पिछले आठ साल से सत्ता में हैं.
इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के पकौड़े वाले बयान का भी बचाव किया. शाह ने कहा, “ कोई व्यक्ति मेहनत करके, पकोड़े बेचकर कोई रोजगार करता है,क्या हम उसकी तुलना भिखारी से करेंगे.” उन्हों ने कहा कि देश की जनता ने कांग्रेस को हराया है. आजादी के बाद पहली बार किसी गैर कांग्रेसी दल को पूर्ण बहुमत मिला. अपने पूरे भाषण के दौरान शाह एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनवाते रहें.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।