फिल्म जय भीम ने मचाई धूम, साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनी

जय भीम शब्द में कितनी ताकत है, यह एक बार फिर से सामने आ गया है। IMDB ने साल 2021 की सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्मों की अपनी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें फिल्म जय भीम साल की सबसे लोकप्रिय बनी है। IMDB अपनी यह सूची पेज व्यूज के आधार पर बनाता है। इसके लिए किसी भी फिल्म या शो को 1 जनवरी से 29 नवंबर के बीच रिलीज किया जाना चाहिए और इसकी औसत IMDB उपयोगकर्ता रेटिंग 6.5 या उससे ज्यादा होनी चाहिए। और इस बार इसमें सबसे ज्यादा रेटिंग जय भीम को मिली है।

 फिल्म जय भीम ‘द शौशैंक रिडेम्प्शन’ को पछाड़कर सबसे अधिक रेटिंग वाली आईएमडीबी (IMDb) फिल्म बन गई है। ‘जय भीम’ को 10 में से 9.6 रेटिंग मिली है। आईएमडीबी (www.imdb.com) को फिल्मों, टीवी शो और मशहूर हस्तियों के बारे में जानकारी के लिए दुनिया का सबसे लोकप्रिय स्रोत माना जाता है।

तमाम विवादों से घिरने और आलोचनाओं की मार झेलने के बावजूद तमिल फिल्म ‘जय भीम’ दर्शक वर्ग में अपनी जगह बना चुकी है। अपनी रिलीज के बाद से ही साउथ के सुपरस्टार सूर्या द्वारा अभिनित यह फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। साउथ के निर्देशक टीजे ग्नानवेल ने इस फिल्म का निर्देशन किया है और वही इसके लेखक भी हैं। मद्रास हाईकोर्ट के जज रहे जस्टिस चंद्रा के एक चर्चित केस पर आधारित यह फिल्म तमिलनाडु की एक जनजाति के उत्पीड़न को दिखाती है। यह फिल्म 2 नवंबर 2021 को रिलीज हुई थी। फिल्म के टॉप पर रहने पर अभिनेता सूर्या ने अपनी खुशी जाहिर की है और कहा है कि फिल्म ‘जय भीम’ ऐसा ही एक अनुभव रहा है, इस फिल्म का हिस्सा बनकर मुझे बेहद गर्व है। बता दें कि फिल्म ‘जय भीम’ अमेजन के जरिए 200 से ज्यादा देशों में देखी गई है।

 यह 1993 की एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्‍म है, जो मद्रास उच्‍च न्‍यायालय में वकील चन्द्रू, जो कि बाद में मद्रास उच्‍च न्‍यायालय में न्‍यायधीश बने के द्वारा लड़े गए एक केस पर आधारित है। फिल्‍म की कहानी सिंघनी और राजकन्नू नामक ईरुला आदिवासी जोड़े के जीवन और उन पर पुलिस की ज्‍यादतियों पर आधारित है। सिंघनी अपने पति को न्याय दिलाने के लिए एक वकील चन्द्रू की सहायता लेती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.