क्या आपने ‘संघ-विहिप-भाजपा’ से कोई एमओयू (MoU) करा ली है कि अयोध्या के भावी भव्य मंदिर से लेकर केरल के शबरीमला मंदिर तक, सारा धरम-करम अब लोकतांत्रिक ढंग से होगा? जाति, उम्र और लिंग का भेदभाव नहीं होगा? किसी भी जाति का व्यक्ति पुजारी हो सकता है और पूजा करने कोई भी व्यक्ति, १० से ५० वर्ष की महिला सहित, मंदिर के अंदर जा सकता है?
क्या संघ-परिवार से संचालित मौजूदा केंद्र सरकार अयोध्या में मंदिर-निर्माण के कथित अध्यादेश से पहले पूरे भारत के अधिसंख्य मंदिरों के संचालन-प्रबंधन और उपासना के अधिकार से सम्बंधित इस आशय का कानून संसद से पारित कराएगी? आप क्यों नहीं यह सवाल उनसे पूछते हैं?
अगर आपने ऐसा कोई MoU उनके साथ नहीं किया है या मंदिर-प्रबंधन व उपासना के अधिकार सम्बन्धी जरुरी सवाल का जवाब उनसे नहीं लिया है तो यकीनन आप मंदिरों और भगवानों को कुछ गिने-चुने चितपावन या कुलीन ब्राह्मण पुरुषों के हवाले कर रहे हैं!
आखिर ये कैसा धर्म है, जिसके अधिसंख्य उपासना-गृहों(मंदिरों) पर सिर्फ एक खास जाति के कुछ पुरुषों का ही ‘राज’ कायम रहता है? शूद्रों और महिलाओं को अपने इस धर्म और इसके अधिसंख्य उपासना-गृहों(मंदिरों) के बारे में जरूर सोचना चाहिए!
अच्छी स्थिति दलितों और दक्षिण भारत (खासकर तमिलनाडु) के ज्यादातर शूद्रों की है, उनका बड़ा हिस्सा इस धर्म, इसकी उपासना पद्धति और मंदिरों की असलियत से काफी पहले ही वाकिफ हो गया था!
उर्मिलेश
Read it also-हरियाणा कर्मचारी आंदोलन दशा और दिशा

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।