नई दिल्ली। दलित लेखिका अनिता भारती को सावित्रीवाई फुले वैचारिकी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. यह अवार्ड उनकी किताब “समकालीन नारीवाद और दलित स्त्री के प्रतिरोध” के लिए मिलेगा है. यह अवार्ड उन्हें “नागपुर महिला सम्मेलन के 75 साल बाद” कार्यक्रम में दिया जाएगा. यह कार्यक्रम बाबा साहेब आम्बेडकर की विचारधारा और कार्यपद्धति पर आधारित है. इस कार्यक्रम का आयोजन स्त्रीकाल (स्त्री का समय और सच), आदिवासी साहित्य और यूनाइटेड ओबीसी फोरम द्वारा आयोजित किया जा रहा है. यह कार्यक्रम 29 जुलाई 2016 को जेएनयू में स्कूल ऑफ सोशल साइंस विभाग में होगा.
अनिता भारती दलित मुद्दे पर लिखने वाली चर्चित लेखिका हैं. अनिता भारती दलित मुद्दे से जुड़ीं कविता और कहानी लिखती हैं. उन्होंने “अभिमूकनायक” और “स्त्री नैतिकता का तालिबानीकरण” (अतिथि संपादक) का संपादन भी किया है. लेखिका अनिता भारती को राधाकृष्णन शिक्षक पुरस्कार, इंदिरा गांधी शिक्षक सम्मान, दिल्ली राज्य शिक्षक सम्मान, विरसा मुंडा सम्मान, वीरांगना झलकारी बाई सम्मान मिल चुका है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।