नई दिल्ली। सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखने वाली बहुजन समाज पार्टी अब इसी के चक्रव्यूह से परेशान है. पिछले दिनों सोशल मीडिया बसपा के प्रत्याशियों की फर्जी सूची जारी होने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब बसपा सुप्रीमों मायावती के झूठे व्हाट्सएप नंबर का बवाल सामने आ गया है. तो वहीं इसके साथ ही बीएसपी युवा मोर्चा के गठन की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
इस मामले को लेकर बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो मायावती के नाम से जो वॉट्सऐप नंबर प्रचारित किया जा रहा है, वह उनका नहीं है. वहीं युवा मोर्चा के गठन संबंधी खबर का खंडन करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी में अलग से युवा मोर्चा, छात्र मोर्चा या महिला मोर्चा जैसा कोई संगठन नहीं है. उन्होंने कहा कि ‘गठबंधन के बाद से विरोधी तरह-तरह की साजिश कर रहे हैं. बसपा के सामने से आए तमाम पत्र विरोधियों के षड्यंत्र का हिस्सा हैं.’
इससे पहले भी बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष का एक फर्जी पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस पत्र में उनकी ओर से पार्टी के लोकसभा प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी गई थी. इस पर उन्होंने लखनऊ के गौतम पल्ली थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी.कुशवाहा ने अपनी पार्टी के लोगों को इस तरह की भ्रामक खबरों से सावधान रहने की अपील की है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।