बाबासाहेब पर जल्द रिलीज होगी ये वेब सीरिज, विक्रम गोखले निभाएंगे मुख्य किरदार

बाबासाहेब के 65वें परिनिर्वाण दिवस के मौके पर ‘शूद्र द राइजिंग’ और ‘कोटा’ जैसी फिल्में बनाने वाले संजीव जायसवाल ने बड़ी घोषणा की है। संजीव जायसवाल बाबासाहेब आंबेडकर को लेकर एक महत्वकांक्षी वेब सीरीज बनाने जा रहे हैं। ये सीरीज ‘बाबा प्ले’ नाम के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी।

सिरीज का नाम होगा- ‘अम्बेडकर द लेजेंड’। खबर है कि यह सीरीज कई भाषाओं में रिलीज होगी। इस सीरीज में बाबासाहेब अंबेडकर का किरदार दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले निभाएंगे। विक्रम गोखले एक एक मंझे हुए अभिनेता हैं और सलमान खान और एश्वर्या राय की सुपरहिट फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में ऐश्वर्या राय के पिता की भूमिका से वह काफी चर्चा में आ गए थे।

वेब सीरीज ‘अंबेडकर- द लेजेंड’ में उनके जीवन की ऐसी घटनाओं को फिल्माया जाएगा जिन्होंने महाराष्ट्र की इस शख्सियत को देश का चेहरा बदल देने वाले नेता के रूप में विकसित होने में मदद की। निर्देशक संजीव जायसवाल ने इसकी लांचिंग की घोषणा करते हुए ट्रेलर भी लांच कर दिया है।

सीरीज के निर्माता संजीव जायसवाल कहते हैं- डॉ अंबेडकर को अक्सर भारत के संविधान के मुख्य वास्तुकार या दलित नेता के रूप में जाना जाता है लेकिन वास्तव में वह भारत में महिला सशक्तिकरण का चेहरा हैं। उनके काम ने समाज में महिलाओं के लिए समान अधिकारों में क्रांति ला दी। उन्होंने स्वतंत्रता की ओर ले जाने वाली चर्चाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 1930 के दशक की शुरूआत में भारत की संवैधानिक स्थिति पर गोलमेज सम्मेलनों में भाग लेने के लिए अंग्रेजों द्वारा चुने गए दो दलित प्रतिनिधियों में से वह एक थे।

तो दूसरी ओर बाबासाहेब आंबेडकर का किरदार निभाने को लेकर अभिनेता विक्रम गोखले कहते हैं, ‘भारत की सबसे प्रभावशाली शख्सियतों में से एक की भूमिका निभाना सम्मान की बात है। वह मेरे व्यक्तिगत आइकन हैं और मैं अपने काम के माध्यम से उनके व्यक्तित्व के साथ न्याय करने की जिम्मेदारी लेता हूं। मैं ओटीटी पर अपनी छाप छोड़ने के लिए भी उत्सुक हूं।’

संजीव का कहना है कि ‘अंबेडकर- द लेजेंड’ सिर्फ एक मनोरंजन सीरीज नहीं है, यह इस सुधारक नेता के काम की महानता के लिए एक श्रद्धांजलि है। संजीव का कहना है कि सामाजिक रूप से प्रासंगिक फिल्म बनाने का यह सही समय है। बाबासाहेब को लेकर वेब सीरीज बनने की खबर से अंबेडकरवादियों में एक उत्साह है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.