
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय इलाके में निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिरने से मरने वालों की संख्या 18 तक पहुंच गई. पुल गिरने के बाद उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी ने मृतकों को पांच लाख व घायलों को दो लाख रुपए मुआवजा देने की तुरंत घोषणा कर दी.
मंगलावर की शाम वाराणसी में निर्माणाधीन फ़्लाईओवर का हिस्सा गिरने से कई गाड़ियां फ़्लाईओवर के पिलर के नीचे दब गईं. सूत्रों के अनुसार पिलर के नीचे से 18 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. आशंका जताई जा रही है कि इस हादसे में मरनेवालों का आंकड़ा बढ़ सकता है. इसके साथ ही 7 घायलों में से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. तीन लोगों को मलबे के नीचे से ज़िंदा निकाला गया. एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन ने तेजी से राहत और बचाव ऑपरेशन ख़त्म किया. यह दुर्घटना वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के पास जीटी रोड पर कमलापति त्रिपाठी इंटर कॉलेज के सामने घटित हुई है.
घटनास्थल का दर्दनाक नजारा-
घटनास्थल का नजारा बड़ा ही दुखदायी है. निर्माणाधीन पिलर के नीचे चार कारें, पांच ऑटो, एक सिटी बस और कई मोटरसाइकिल दबी मिली. दबी गाड़ियों की तस्वीरें मरने वालों की दास्तां बयां कर रही थी. लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे शेयर कर सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया. साथ ही कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाली सरकार के पीएम के संसदीय क्षेत्र में ऐसा हाल है.
चार ऑफिसर सस्पेंड-
वाराणसी से सांसद पीएम मोदी और सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताते हुए एक टीम गठन करने की बात कही जो कि 48 घंटों में जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी. बुधवार को टीम ने जांच प्रक्रिया आरंभ कर दी. पीएम व सीएम ने दोषियों कड़ी कार्रवाई की बात कही है. वहीं फ़्लाईओवर बना रही एजेंसी सेतु निगम के 4 अफ़सरों को सस्पेंड कर दिया गया है.
Read Also-लालू के छोटे बेटे तेजस्वी ने मांगी माफी
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
