
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक दलित शिक्षक से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता के पैर छूकर माफी मंगवाने की खबर सामने आई है. इस मामले का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि दलित शिक्षक पुलिस के सामने बीजेपी नेता का पैर पकड़कर माफी मांग रहा है.
डेक्कन हेराल्ड के मुताबिक शिवदान सिंह इंटर कॉलेज में अंग्रेजी के शिक्षक सत्यभान ने बीते दिनों फेसबुक पर स्वामी विवेकानंद के संबंध में एक विवादित पोस्ट डाली थी. इस पोस्ट पर आपत्ति जाहिर करते हुए इसी जिले के स्थानीय निवासी दीपेश दीक्षित ने आईटी एक्ट के तहत पुलिस से शिकायत दर्ज कराई थी.
शिकायत के आधार पर बीते मंगलवार को स्थानीय पुलिस ने सत्यभान को थाने में बुलवाया था. लेकिन आरोपी शिक्षक के जाने से पहले ही थाना में पुलिस के साथ भाजपा के कई दूसरे स्थानीय नेता पहले से ही थाने में सत्यभान का इंतजार कर रहे थे. सत्यभान के वहां पहुंचने पर विवादित पोस्ट को लेकर दोनों पक्षों में गरमागरमी के बीच बातचीत हुई. इसके बाद माजरा गरमाता देखॉ सत्यभान ने वहां मौजूद लोगों से हाथ जोड़कर माफी मांग ली. भाजपा के स्थानीय नेता कालीचरण गौड़ के पैर छूकर माफी मांगने के लिए मजबूर किया गया था. इसके बाद उन्होंने भाजपा नेता के पैर छूकर माफी मांगी.
Read Also-PM की सुरक्षा चौकस, राष्ट्रपति के साथ धक्का-मुक्की
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
