UPTET 2017 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

लखनऊ। उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलटी टेस्ट (UPTET) के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो चुकी है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 8 सितंबर 2017 तक किया जा सकता है. इसके बाद 15 अक्टूबर 2017 को परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा में दो पेपर होंगे, जिसमें से पेपर एक कक्षा 1 से लेकर 5वीं तक के शिक्षकों के लिए और दूसरा कक्षा 6 से लेकर 8वीं तक के शिक्षकों के लिए होगा. आवेदनकर्ता अपनी योग्यता अनुसार दोनों पेपरों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आयोजित परीक्षा में वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे.

महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन एप्लिकेशन शुरू होने की तारीख: 25 अगस्त, 2017
एप्लीकेशन के लिए फीस जमा करना शुरू होगा: 26 अगस्त, 2017
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख: 8 सितंबर, 2017
फीस जमा कराने की आखिरी तारीख: 11 सितंबर, 2017
ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रोसेस पूरी करने की आखिरी तारीख: 13 सितंबर, 2017
एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन (सुधार) की आखिरी तारीख: 15 सितंबर, 2017 12 बजे से लेकर 19 सितंबर 2017 को शाम 6 बजे तक

ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए UPTET की आधिकारिक वेबसाइट (http://upbasiceduboard.gov.in) पर जाकर ऑनलाइन एप्लिकेशन भरनी होगी. इससे पहले आवेदनकर्ताओं को वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद लिंक से खुद को रजिस्टर करना होगा.

रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदनकर्ताओं को एप्लिकेशन फीस जमा करवानी होगी. इसे ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं या फिर पास के किसी एसबीआई बैंक की ब्रांच से ई-चालान लगाकर एप्लिकेशन फीस भर सकते हैं. इसके बाद जारी डीयू नंबर को आप ट्रांजेक्शन आईडी या जर्नल नंबर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. फीस जमा कराने के बाद अगले दिन पूरी एप्लिकेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.