लखनऊ। उत्तर प्रदेश के शिया वक्फ बोर्ड ने 15 अगस्त को होने वाले स्वतंत्रता दिवस के आयोजन पर ‘भारत माता की जय’ बोलना अनिवार्य कर दिया है. शनिवार को बोर्ड ने इस संबंध में काफी कड़े शब्दों में कहा कि अगर उनके निर्देशों को फॉलो नहीं किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी ने कहा, ‘शिया वक्फ बोर्ड ने एक आदेश जारी किया है जिसके तहत 15 अगस्त को वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर किए गए किसी भी कार्यक्रम में राष्ट्रगान के बाद भारत माता की जय बोलना ज़रूरी होगा. कोई भी अगर इस आदेश का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.’
इसे भी पढ़े-आजादी के बहुजन नायकः उदईया चमार और मातादीन वाल्मीकि
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करेंhttps://yt.orcsnet.com/#dalit-dast

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।