नई दिल्ली। ऐसा लगता है कि अब भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण फिलहाल जेल से नहीं निकल पाएंगे क्योंकि सहारनपुर पुलिस ने रावण के खिलाफ रासुका यानि राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई कर दी है. गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि रावण की जेल से रिहाई हो जाएगी लेकिन अब ऐसा फिलहाल संभव नहीं दिख रहा है.
एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक सहारनपुर एसएसपी ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है. उनका कहना था कि रासुका के तहत रावण पर कार्रवाई करने की बात पहले से ही चल रही थी. लेकिन गुरुवार शाम को जिला अधिकारी के हस्ताक्षर के बाद भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर रावण पर रासुका लगा दिया गया. इससे पहले गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चन्द्रशेखर रावण को सभी चार मामलों में जमानत दे दी थी. फिलहाल रावण अभी सहारनपुर जेल में ही बंद हैं जहां पर उनकी तबीयत नासाज चल रही है.
आपको बता दें कि भीम आर्मी की स्थापाना करने वाले चन्द्रशेखर दलित समाज में खासकर युवाओं में काफी लोकप्रिय हो गए थे. इसके बाद घटे घटनाक्रम में शब्बीरपुर में ठाकुरों और दलितों के बीच विवाद भी हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने रावण को जातीय हिंसा में साजिश रचने के आरोप में जून 2017 में गिरफ्तार कर लिया था.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
