नई दिल्ली। मासूमों की जिंदगी से अगर देश में सबसे ज्यादा कहीं खिलवाड़ हो रहा है तो वो है यूपी. जी हां ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि ये प्रदेश का आंकड़ा बोल रहा है. दरअसल, यूपी में पिछले कुछ महीनों से बच्चों की मौत की खबरें आ रही है. अब तो आलम ऐसा हो गया है कि नेशनल हॉरर लिस्ट में यूपी का नाम सबसे ऊपर आ गया है.
आपने देखा होगा कि किस तरह जुलाई, अगस्त और सितंबर में सीएम योगी के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर के साथ साथ कई जिलों से लगातार बच्चों की मौत की खबरों ने सबका दिल दहला दिया था. यानि यूपी देश का एकमात्र ऐसा राज्य बन गया है जहां 5 साल से कम उम्र के बच्चों की सबसे ज्यादा मौत हुई है.
नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के मुताबिक 1000 बच्चों में से 130 बच्चे पांच साल से कम उम्र में मर जाते हैं. श्रावस्ती में तो 1000 बच्चों में से 96 बच्चे 1 साल की उम्र में और 49 बच्चे 28 दिनों के अंदर ही मर जाते हैं. भले ही ये आंकड़ा गोरखपुर का है लेकिन ऐसी दहशत फैलाने वाले आंकड़े और भी जिलों से हैं.
आपको बता दें कि आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में सात हजार तीन सौ अड़तीस डॉक्टरों की कमी है. ज्यादातर डॉक्टर अस्पताल में ड्यूटी के दौरान मौजूद नहीं रहते है इसलिए ऐसे हादसे होते रहते हैं.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
