यूपी में मरते हैं सबसे ज्यादा बच्चेः रिपोर्ट

Encaphalitis

नई दिल्ली। मासूमों की जिंदगी से अगर देश में सबसे ज्यादा कहीं खिलवाड़ हो रहा है तो वो है यूपी. जी हां ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि ये प्रदेश का आंकड़ा बोल रहा है. दरअसल, यूपी में पिछले कुछ महीनों से बच्चों की मौत की खबरें आ रही है. अब तो आलम ऐसा हो गया है कि नेशनल हॉरर लिस्ट में यूपी का नाम सबसे ऊपर आ गया है.

आपने देखा होगा कि किस तरह जुलाई, अगस्त और सितंबर में सीएम योगी के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर के साथ साथ कई जिलों से लगातार बच्चों की मौत की खबरों ने सबका दिल दहला दिया था. यानि यूपी देश का एकमात्र ऐसा राज्य बन गया है जहां 5 साल से कम उम्र के बच्चों की सबसे ज्यादा मौत हुई है.

नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के मुताबिक 1000 बच्चों में से 130 बच्चे पांच साल से कम उम्र में मर जाते हैं. श्रावस्ती में तो 1000 बच्चों में से 96 बच्चे 1 साल की उम्र में और 49 बच्चे 28 दिनों के अंदर ही मर जाते हैं. भले ही ये आंकड़ा गोरखपुर का है लेकिन ऐसी दहशत फैलाने वाले आंकड़े और भी जिलों से हैं.

आपको बता दें कि आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में सात हजार तीन सौ अड़तीस डॉक्टरों की कमी है. ज्यादातर डॉक्टर अस्पताल में ड्यूटी के दौरान मौजूद नहीं रहते है इसलिए ऐसे हादसे होते रहते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.