लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक दलित युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतारने की कोशिश हुई. शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पट्टी इलाके के धरौली नहर के समीप एक दलित युवक को गोली मारने की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुरानी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है.
अमर उजाला की खबर के मुताबिक आसपुर देवसरा के दियांवा गांव निवासी कृष्ण कुमार गौतम पुत्र भगवानदीन का आरोप है कि वह घर से देवसरा बाजार बाइक से जा रहा था. दोपहर ढाई बजे के करीब धरौली नहर पुलिया पर पीछे से दो बाइक से आए गांव के ही चार लोगों ने उसे रोक लिया और बतकही के दौरान ही किसी ने तमंचे से फायर कर दिया. गोली उसके पेट में लगी. फौरन उसे सीएचसी अमरगढ़ ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन जांच में फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई. कोतवाल ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पुराने मुकदमे को लेकर रंजिश है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी जबकि पीड़ित का परिवार कह रहा है कि उसको गोली मारी गई है.
इसे भी पढ़ें-समुद्र को हराकर पैरों से नाकाम सत्येंद्र बनें एशिया के प्रथम दिव्यांग तैराक
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
बहुत निंदनीय घटना है दोषियों को सजा मिलनी चाहिए
बहुजन समाज के लोगों को सावधान रहने की क्यो है जरूरत….