
लखनऊ। उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में भाजपा ने जीत का परचम लहरा दिया है. लेकिन यूपी के मुख्यमंत्री का गढ़ कहा जाने वाला क्षेत्र योगी के हाथों से निकल गया है. योगी आदित्यनाथ का गोरखनाथ मंदिर जिस वार्ड नंबर 68 में है, वहां भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है. यहां कि निर्दलीय उम्मीदवार नादिरा खातून ने भाजपा की प्रत्याशी माया त्रिपाठी को 483 वोटों से हरा दिया.
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के इलाके में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. उनके गृहनगर कौशांबी में भी भाजपा की करारी हार हुई है. कौशाम्बी के सभी छह नगर पंचायतों में भाजपा की हार हुई है. वहां भाजपा का एक भी चेयरमैन नहीं जीत सका है. सिराथू नगर पंचायत क्षेत्र केशव का गृहनगर है. यहां के नगर पंचायत चेयरमैन पद पर निर्दलीय उम्मीदवार राजेन्द्र यादव उर्फ भोला यादव ने जीत दर्ज की है. यादव ने भाजपा प्रत्याशी प्रशांत केसरी को 1680 मतों से शिकस्त दिया है.
हालांकि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में बीजेपी की इस जीत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है और कहा है कि वो विकास के एजेंडे को आम आदमी तक पहुंचाने में सफल रहे हैं. उन्होंने बंपर जीत के लिए सभी मतदाताओं का भी शुक्रिया अदा किया है. इधर, नादिरा ने भी कहा कि लोगों ने उनके विकास के एजेंडे को वोट दिया है. उन्होंने कहा कि जरूरी हुआ तो वो इलाके के विकास के लिए योगी आदित्यनाथ से भी मिलेंगी.
गौरतलब है यूपी में 22, 26 और 29 नवंबर को वोटिंग हुई, इस चुनाव में 16 नगर निगम 198 नगर पालिका और 438 नगर पंचायत के लिए वोट डाले गए थे.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।

