उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद में सामूहिक हत्याकांड का बवाल अभी थमा भी नहीं कि संभल में बेखौफ बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला. वहां कैदियों को ले जा रही पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला बोल दिया. पूरा इलाका गोलियों की आवाज़ से दहल गया. इस दौरान गोलीबारी के बीच हमलावर 3 कैदियों को छुड़ाकर ले गए. इस हमले में 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए.
सोनभद्र के बाद संभल में बदमाशों ने यूपी पुलिस को खुली चुनौती दे डाली. दरअसल, चंदौसी अदालत में पेशी के बाद कैदियों से भरी पुलिस वैन मुरादाबाद लौट रही थी. गाड़ी में हथियार बंद पुलिसकर्मी भी तैनात थे. जब पुलिस वैन संभल के थाना बनियाठेर क्षेत्र से होकर गुजर रही थी. तभी अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने वैन पर हमला बोल दिया.
बदमाशों ने कैदियों से भरी पुलिस वैन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. ये सबकुछ इतनी जल्दी में हुआ कि पुलिस वैन पर तैनात सुरक्षाकर्मी कुछ समझ भी नहीं पाए. हमले में 2 पुलिसकर्मियों को गोली लग गई. बेखौफ बदमाश इसी बीच तीन कैदियों को वैन से निकालकर साथ ले गए.
गोली लगने से घायल हुए दोनों पुलिसकर्मियों की बाद में मौत हो गई. तीन कैदियों को भगा ले जाने की वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. दोनों मृत पुलिसकर्मियों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं.
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस फरार हुए कैदियों और बदमाशों की तलाश में जुट गई है. उधर, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक सिपाहियों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने का ऐलान किया है.
एक ही दिन में दो बड़ी वारदातों ने योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिए हैं. हालांकि दोनों ही मामलों में पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.
Read it also-कांग्रेस-जेडीएस कर रही सरकार बचाने की हर कोशिश

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
