नई दिल्ली। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे कई मुद्दों पर भाजपा सरकार और उसके नेताओं पर सवाल उठाते रहते हैं. साथ होते हुए भी दोनों पार्टियों के बीच तल्खी जगजाहिर है. अब उद्धव ठाकरे ने हिन्दुत्व के सवाल पर भाजपा को घेरने का मन बना लिया है. इसके तहत शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और हिन्दुत्व के केंद्र स्थल अयोध्या जाएंगे. उद्धव ठाकरे के इस दौरे को लेकर मुंबई में पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें अयोध्या और वाराणसी में उद्धव का साथ देने की अपील की गई है.
पिछले दिनों शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा था कि पिछले 25 वर्षो से शिवसेना इसलिए बीजेपी के साथ खड़ी है क्योंकि दोनों दल हिंदुत्व की विचारधारा, हिंदुओं के दर्जे, राष्ट्रीय हित और देश की सुरक्षा समेत अन्य मुद्दों पर समान राय रखते हैं. लेकिन हिंदुत्व क्या है? उद्धव ठाकरे ने कहा कि “मैं मेरे पिता शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बालासाहेब ठाकरे से अक्सर यह पूछता था. उनका जवाब होता था कि राष्ट्रीयता हमारा हिंदुत्व है. हम नहीं चाहते कि हिन्दू केवल मंदिर में जाकर घंटियां बजाएं, चोटी रखें और जनेऊ धारण करें. बालासाहेब के हिंदुत्व के विचारों को अब प्रचारित और लागू किया जाना चाहिए.”
शिवसेना के इस कदम से भाजपा मुश्किल में आ सकती है. दरअसल, राम मंदिर के मुद्दे शिवसेना लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रही है. शिवसेना का कहना है कि सत्ता में आने के बाद बीजेपी राम मंदिर के वायदों को भूल गई.
Read it also-एससी/एसटी सांसदों ने मोदी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करेंhttps://yt.orcsnet.com/#dalit-dast

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
