हाल ही में उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन द्वारा दी गई परमाणु हथियारों की धमकी पर एक बार फिर अमेरिका ने जवाब दिया है. किम पर पलटवार करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट के ज़रिए कहा है कि उनके पास भी न्यूक्लियर बटन है, जो कि कहीं ज्यादा बड़ा और पावरफुल है और वो काम भी करता है. इतना ही नहीं, उन्होने उत्तर कोरिया पर तंज कसते हुए कहा कि क्या ये बात उनके जर्जर और भुखमरी से परेशान साम्राज्य में से कोई उन्हे बताएगा?
इसकी शुरुआत नए साल पर किम जोंग उन द्वारा दिए गए भाषण से हुई जिसमें अपने देश को संबोधित करते हुए किम ने कहा था कि एक न्यूक्लियर बटन हमेशा मेरी डेस्क पर होता है और पूरा अमेरिका हमारे परमाणु हथियारों के दायरे में है. अपनी बात पर ज़ोर देते हुए किम ने यह भी कहा कि ये कोई धमकी नही है, ये सच है और देश की सुरक्षा के लिए ज़रूरत पड़ने पर हम अपनी परमाणु ताकत का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह पहला मौका नहीं है जब उत्तर कोरिया ने अमेरिका को परमाणु बम की धमकी दी है. इससे पहले भी कई बार दोनों देशों के बीच खुलेआम ज़ुबानी जंग देखने को मिली है. जहां एक तरफ उत्तर कोरिया लगातार मिसाइल परीक्षण कर अमेरिका को धमकी देता रहता है वहीं अमेरिका भी हर एक धमकी का जवाब में उत्तर कोरिया को नष्ट करने की चेतावनी दे चुका है.
पीयूष शर्मा

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
