हाल ही में उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन द्वारा दी गई परमाणु हथियारों की धमकी पर एक बार फिर अमेरिका ने जवाब दिया है. किम पर पलटवार करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट के ज़रिए कहा है कि उनके पास भी न्यूक्लियर बटन है, जो कि कहीं ज्यादा बड़ा और पावरफुल है और वो काम भी करता है. इतना ही नहीं, उन्होने उत्तर कोरिया पर तंज कसते हुए कहा कि क्या ये बात उनके जर्जर और भुखमरी से परेशान साम्राज्य में से कोई उन्हे बताएगा?
इसकी शुरुआत नए साल पर किम जोंग उन द्वारा दिए गए भाषण से हुई जिसमें अपने देश को संबोधित करते हुए किम ने कहा था कि एक न्यूक्लियर बटन हमेशा मेरी डेस्क पर होता है और पूरा अमेरिका हमारे परमाणु हथियारों के दायरे में है. अपनी बात पर ज़ोर देते हुए किम ने यह भी कहा कि ये कोई धमकी नही है, ये सच है और देश की सुरक्षा के लिए ज़रूरत पड़ने पर हम अपनी परमाणु ताकत का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह पहला मौका नहीं है जब उत्तर कोरिया ने अमेरिका को परमाणु बम की धमकी दी है. इससे पहले भी कई बार दोनों देशों के बीच खुलेआम ज़ुबानी जंग देखने को मिली है. जहां एक तरफ उत्तर कोरिया लगातार मिसाइल परीक्षण कर अमेरिका को धमकी देता रहता है वहीं अमेरिका भी हर एक धमकी का जवाब में उत्तर कोरिया को नष्ट करने की चेतावनी दे चुका है.
पीयूष शर्मा

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।