नूंह। नूंह जिले के नगीना खंड के मोहलाका गांव में धर्म ना बदलने पर दलित परिवार से मार पीट का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़ित श्रीकिशन ने नगीना थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई है. उन्होंने गांव में ही रहने वाले इस्लाम पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है.
श्रीकिशन की शिकायत के अनुसार, वह सपरिवार पंचायत से मिली बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) प्लाट में बने घर में रह रहा है. गांव के ही रहने वाले इस्लाम ने पास में अवैध कब्जा कर रखा है. वह धमकी देता है कि अगर इस कॉलोनी में रहना है, तो इस्लाम धर्म कुबूल करना होगा. जब उन्होंने विगत 15 जनवरी को इसका विरोध किया तो इस्लाम ने अपने कुछ साथियों के साथ लाठी-डंडों से श्रीकिशन के पुरे परिवार पर हमला कर दिया और साथ ही साथ इस्लाम धर्म ना कबूलने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी.
इस गांव की आबादी लगभग 3000 है, जिसमें से सिर्फ सात परिवार दलित है और बाकी सभी परिवार मुस्लिम हैं. इससे पहले भी हुकुमचंद नाम के व्यक्ति को गांव छोड़ कर जाना पड़ा था. उनपर भी दबाव बनाया गया था के वह इस्लाम धर्म कबूल कर लें.
- संपादन- गन्धर्व गुलाटी

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
