कोपल। भाजपा के राज्य मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के एक बयान से सियासत में उबाल आ गया है. हेगड़े के बयान की संविधान में आस्था रखने वाले तमाम लोगों ने निंदा की है. भाजपा के इस मंत्री ने अपने बयान में कहा है कि भाजपा संविधान बदलने के लिए पावर में आई है और आने वाले समय में जल्दी ही ऐसा होगा. कर्नाटका के कोपल जिले में ब्राह्मण युवा परिषद की एक बैठक में हेगड़े ने यह बात कही.
इस दौरान मंत्री ने देश में धर्मनिरपेक्षता की वकालत करने वाले लोगों पर भी निशाना साधा. हेगड़े ने सेकुलर लोगों का मजाक उड़ाते हुए कहा कि जब कोई यह कहता है कि वह मुस्लिम है, क्रिश्चियन है, लिंगायत हैं या फिर हिन्दू है तो मुझे खुशी होती है क्योंकि वे अपने बारे में जानते हैं. जबकि जो यह कहते हैं कि वो सेकुलर हैं वो खुद को और अपने खून को नहीं जानते. हेगड़े यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि संविधान धर्मनिरपेक्षता की बात करता है इसलिए इसे स्वीकार करना चाहिए। तो मैं संविधान की इज्जत करता हूं लेकिन यह पहले कई बार बदला जा चुका है और भविष्य में फिर से बदला जाएगा। हम सरकार में संविधान बदलने के लिए ही आए हैं और ऐसा करेंगे.
विवादित बयान देने वाले अनंत कुमार हेगेड़े कर्नाटक के उत्तर कनाडा पांच बार से सांसद हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने बीते अगस्त में मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान उन्हें राज्यमंत्री बनाया था. कर्नाटक में अगले साल चुनाव होने हैं और उसी को ध्यान में रखते हुए हेगड़े को मंत्री बनाया गया था। लगता है भाजपा में किसी नेता को तभी प्रोमोशन मिलता है या फिर वो तभी महत्वपूर्ण माना जाता है, जब वो कोई विवादित बयान दे दे, क्योंकि विवादित बयान देना और संविधान पर सवाल उठाना भाजपा नेताओं का शगल बनता जा रहा है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।