तेलंगाना मुख्यमंत्री द्वारा दलितों के लिए एक हजार करोड़ रुपये की घोषणा

 तेलंगाना के मुख्यमंत्री श्री के चंद्रशेखर राव ने दलितों के हित में एक बड़ी घोषणा की है। दस फरवरी को मुख्यमंत्री राव ने ‘मुख्यमंत्री दलित सशक्तीकरण एवं उत्थान’ योजना घोषित करते हुए दलितों के लिए एक हजार करोड़ रुपये खर्च करने का ऐलान किया है। तेलंगाना जैसे छोटे राज्य के लिए ‘दलित सशक्तिकरण एवं विकास’ की इस योजना को दक्षिण भारत की सामाजिक-आर्थिक एवं चुनावी राजनीति में एक मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। हाल ही में तेलंगाना में हुए नगर निगम चुनावों में विभिन्न पार्टियों ने जैसी आक्रामकता दिखाई थी उसके मद्देनजर श्री राव के इस फैसले को चुनावी नजरिए से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
तेलंगाना के नालगोण्डा जिले के हालिया गाँव में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करने के दौरान उन्होंने राज्य के बजट में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए इस बड़ी राशि की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि “यह एक विडंबना है कि दलित समुदाय आजादी के सात दशक से अधिक समय बाद भी सभी क्षेत्रों में पिछड़ते जा रहे हैं। कोई भी देश या समाज तभी तरक्की करता है जब सभी वर्ग तरक्की करते हैं। विकास समावेशी होना चाहिए। तेलंगाना में दलितों को सशक्त बनाने के लिए मैंने आगामी बजट में नई योजना शुरू करने का फैसला किया है। इस योजना का नाम मुख्यमंत्री के नाम पर रखा जाएगा। मैं व्यक्तिगत रूप से इसके क्रियान्वयन की निगरानी करूंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि इस योजना का लाभ राज्य भर में दलित समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचे। हम इस योजना के लिए 1,000 करोड़ रुपये मंजूर करेंगे।”
(फाइल फोटो, फोटो क्रेडिट- गूगल)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.