ममता बनर्जी की हत्या के लिए छात्र को दी गई 65 लाख की सुपारी

Mamta Benerjee

मुर्शिदाबाद। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हत्या के लिए व्हाट्सऐप पर 65 लाख रुपये की सुपारी दी गई है. 19 वर्षीय छात्र को यह सुपारी वॉट्सऐप के जरिये दी गई है. यह छात्र मुर्शिदाबाद जिले के बेरहमपुर का रहने वाला है. अमेरिका के फ्लोरिडा में रह रहे एक पॉलीटेक्निक स्टूडेंट के फोन नंबर से ये मैसेज भेजा गया. राज्य की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

छात्र ने कहा ने बताया कि सोमवारी की दोपहर 1 बजे से मुझे संदेश मिलने शुरू हुए. संदेश भेजने वाले ने खुद को लैटिन बताया. उसने कहा कि वह एक आतंकी संगठन के लिए काम करता है और उसे भारत में एक पार्टनर की तलाश है.’ दोनों के बीच बातचीत को पढ़ने से पता चला कि उस अज्ञात व्यक्ति ने कहा. ‘इस काम में मदद करने पर उसे एक लाख डॉलर दिया जाएगा. तुम पूरी तरह से सुरक्षित रहोगे. हम तुम्हारा ध्यान रखेंगे. क्या तुम तैयार हो?’ छात्र ने उसे कहा कि ‘इंतजार करो.’ छात्र के इस संदेश पर उसने कहा. ‘ओके. जल्दी करो नहीं तो हम किसी और को चुन लेंगे. एक लाख डॉलर हाथ से जाने मत दो.’

इसके बाद लड़के ने करीब 40 मिनट बाद अपना जवाब भेजा और कहा कि वह इस साजिश में शामिल नहीं होगा. इस पर संदेश भेजने वाले ने उसे लूजर कहा. जब छात्र ने उसे आतंकी कहा तो उसने कहा कि उसके पास पश्चिम बंगाल की सीएम को मारने का कॉन्ट्रैक्ट है.

छात्र ने कहा कि मैंने इस मामले के बारे में पुलिस को बताने का फैसला किया. मैं उस समय डर गया जब पुलिस स्टेशन जाते समय मुझे शाम को मैसेज आया. इसमें लिखा था कि हमें पुलिस स्टेशन के पास तुम्हारी लोकेशन मिली है. क्या तुम पुलिस स्टेशन जा रहे हो. हम तुम पर नजर बनाए हुए हैं. इसलिए हमें मूर्ख न बनाओ अन्यथा तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी.’ इस संदेश के बाद पुलिस ने उसे अपना फोन बंद करने के लिए कहा गया है. उधर. पश्चिम बंगाल सीआईडी के आईजी अजय रानाडे ने कहा. ‘हम इस मामले की जांच करेंगे.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.